Lalu Prasad Yadav on Ram Mandir: राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Satyendra Das) ने आरोप लगाया था कि शनिवार आधी रात को बारिश के चलते गर्भगृह में मंदिर की छत से पानी टपक रहा था. रविवार की सुबह फर्श पर पानी भर गया था. काफी मशक्कत के बाद मंदिर परिसर से पानी निकाला गया. अब इस दावे पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी (PM Modi) का नाम लिए बिना निशाना साधा है.


लालू ने कहा- 'इसकी जांच होनी चाहिए...'


शुक्रवार (28 जून) को लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर लिखा, "धर्माचार्यों ने मना किया था लेकिन एक व्यक्ति ने अपने प्रचार-प्रसार एवं चुनावी लाभ के लिए आनन-फानन में अयोध्या में मंदिर का उद्घाटन किया. अब मंदिर के मुख्य पुजारी कह रहे हैं कि जहां रामलला विराजमान हैं, वहां पहली ही बारिश में छत से पानी टपकने लगा है, मंदिर में बारिश का पानी भर गया. साथ ही बाकी जगहों पर भी पानी टपक रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए."


लालू ने आगे कहा, "रामपथ में सीवर धंस गए. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की दीवार गिर गई. मंदिर के मुख्य पुजारी ने मंदिर के निर्माण कार्य पर कहा कि जुलाई 2025 में भी काम का पूरा होना असंभव है, लेकिन उद्घाटन तो 2 वर्ष पूर्व ही कर दिया. अयोध्या वाले सच जानते हैं इसलिए उन्होंने लोगों की भावनाओं का दोहन करने वालों को कड़ा सबक सिखा दिया. मीडिया के लोग क्या अब भी वहां उछल-कूद करने जाएंगे?"


पानी टपकने के दावे को किया गया खारिज


बता दें कि उधर राम मंदिर में पानी टपकने के आरोपों पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की तरफ से बयान जारी किया जा चुका है. कहा गया है कि गर्भगृह जहां भगवान रामलला विराजमान हैं, वहां एक भी बूंद पानी छत से नहीं टपका है. ना ही कहीं से पानी गर्भगृह में प्रवेश हुआ है. 


यह भी पढ़ें- NDA में रार या I.N.D.I.A से प्यार! अश्विनी चौबे के बयान से उठे तूफान के बीच CM नीतीश कुमार जा रहे दिल्ली