पटनाः लालू परिवार में ट्विटर पर सबसे ज्यादा एक्टिव है तो वह हैं उनकी बेटी रोहिणी आचार्या. वे कभी विपक्ष पर तंज कसती रहती हैं तो कभी अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर कर अपने दिल की बात लिखती हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया है. मंगलवार को पिता के साथ तस्वीर शेयर की है. हालांकि इस बार नातिन की ओर से भी संदेश दिया गया है.


लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना


रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर लिखा “जनता के दिल में रग-रग में.. आदर्श बनकर जो बसा है.. उस माटी के लाल को.. हर दिल से यही दुआ है. मेरी शान, मेरा गौरव.. सूरज के शीतल आभा की भांति.. जनता के बीच..हमेशा वो बनें रहें..!! इस ट्वीट में लालू यादव के हाथ में एक कार्ड है जिसे वह गौर से देख रहे हैं. इस कार्ड पर उनकी नातिन की ओर से संदेश लिखा गया है. जिसमें जल्द ठीक हो जाने की कामना की गई है. वहीं उन्हें सिंगापुर भी बुलाया जा रहा. कार्ड पर उनकी नातिन की ओर से ‘नाना जी जिंदाबाद भी लिखा गया है’.






बिहार में चल रहे कम्युनिटी किचन की खोली पोल


रोहिणी ने मंगलवार को अन्य ट्वीट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. कोरोनाकाल में जिले में चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन की पोल खोलने की बात कही. आरजेडी के ट्विटर हैंडल से शेयर एक ट्वीट को री-ट्वीट कर उन्होंने लिखा “कम्युनिटी किचन की खुली पोल..! दो वक्त का खाना मिल रहा है! जनमन चोर के आला अधिकारी! यही बात समझाने में! जनता को भरमाने में लगा हुआ है!!”


मंगलवार को ही एक अन्य ट्वीट में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्य सभा के सदस्य सुशील मोदी के बयान पर पलटवार किया. दरअसल सुशील मोदी ने एक बयान दिया था कि लालू यादव और राबड़ी देवी ने वैक्सनी नहीं लेकर लोगों को उकसाया है. जवाब देते हुए रोहिणी ने कहा कि पहले वैक्सीन लाकर दी जाए.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः अररिया के रानीगंज में बमबाजी और फायरिंग, जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष; बाल-बाल बचे सरपंच


बिहारः मुजफ्फरपुर में 88 लाख रुपये लूटने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक से आए थे अपराधी