बिहारः परेशानी में लालू प्रसाद यादव के RJD विधायक, कोर्ट से केवल आज तक का समय, जानें पूरा मामला
गोपालगंज के बैकुंठपुर से मिथिलेश तिवारी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार थे. चुनाव में उनकी हार हुई थी. इस सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़कर प्रेमशंकर यादव विधायक बने हैं.
![बिहारः परेशानी में लालू प्रसाद यादव के RJD विधायक, कोर्ट से केवल आज तक का समय, जानें पूरा मामला Lalu Prasad Yadav RJD MLA Premshankar Yadav in problems, patna high court gives only one day for filing statement ann बिहारः परेशानी में लालू प्रसाद यादव के RJD विधायक, कोर्ट से केवल आज तक का समय, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/25/207849f49110c3cbdaa4e4d3d5fbec91_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) के विधायक प्रेमशंकर यादव (Premshankar Yadav) की मुश्किल बढ़ सकती है. बीते बुधवार को गोपालगंज के बैकुंठपुर से विधायक प्रेमशंकर यादव के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) में सुनवाई हुई थी. उनपर आरोप लगाया गया है कि विधायक ने चुनाव के दौरान अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों समेत अपनी पत्नी की संपत्ति से जुड़ी जानकारियों को भी छिपाया है. प्रेमशंकर यादव ने 24 अगस्त को अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन सुनवाई की पिछली तारीख तक बचाव के लिए बयान दाखिल नहीं किया.
आज बयान दाखिल करने का समय
बताया जाता है कि न्यायालय द्वारा चार हफ्ते का समय दिया गया था, किंतु इस समय-सीमा में भी वे अपना लिखित पक्ष न्यायालय में नहीं रख सके. अब अदालत ने एक दिन की मोहलत देते हुए 25 नवंबर को बयान दाखिल करने का समय दिया है.
यह भी पढ़ें- Musafir Paswan Death: मुकेश सहनी की पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन, मुख्यमंत्री समेत कई लोगों ने जताया दुख
क्या कहा याचिकाकर्ता ने?
याचिकाकर्ता मिथिलेश तिवारी (Mithilesh Tiwary) का कहना है कि विधायक ने चुनाव के दौरान दिए गए शपथ-पत्र में कई महत्वपूर्ण जानकारियों को छिपाया है. उमपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने पत्नी की संपत्ति से जुड़ी जानकारियों को छिपाया है. यह उनका निर्वाचन रद्द करने लिए पर्याप्त आधार है. इसलिए सही तथ्य को छुपाने के आलोक में उनका निर्वाचन अवैध करार दिया जाए.
कौन है मिथिलेश तिवारी?
2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में गोपालगंज के बैकुंठपुर से मिथिलेश तिवारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार थे. चुनाव में उनकी हार हुई थी. इस सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़कर प्रेमशंकर यादव विधायक बने हैं. अब याचिका को लेकर पटना हाई कोर्ट ने विधायक को एक दिन की मोहलत दी है. आज प्रेमशंकर यादव को कोर्ट में जवाब देना होगा.
यह भी पढ़ें- Arrah Firing: आरा में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को मारी गोली, 10 दिन पहले नवनिर्वाचित मुखिया की हुई थी हत्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)