Watch: किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव बोले- अच्छा फील कर रहे हैं... मीसा भारती ने शेयर किया वीडियो
Lalu Yadav Kidney Transplant: ऑपरेशन के पहले लाखों लोगों ने लालू के लिए दुआएं कीं. अब सफल ऑपरेशन के बाद लालू बातचीत भी कर रहे हैं.
पटना: सोमवार को सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का सफल ऑपरेशन हो गया. इसके पहले कई जगहों पर उनके लिए पूजा की गई. हवन भी किया गया था. लाखों लोगों ने दुआएं कीं. अब उनकी बेटी और सांसद डॉक्टर मीसा भारती (Misa Bharti) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके पिता लालू प्रसाद यादव बोलते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में लालू यादव ने कहा कि आप लोगों ने सब दुआ की. अब हम अच्छा फील कर रहे हैं.
मीसा भारती ने मंगलवार को वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- "आप सब की दुआओं ने ही पापा का मनोबल बढ़ाया, उन्हें बेहतर महसूस करवाया! आज पापा ने आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद कहा है!" इसके पहले मीसा भारती लगातार ऑपरेशन को लेकर अपडेट देती रहीं. एक पोस्ट में उन्होंने तस्वीर शेयर कर लिखा- "आईसीयू में पापा से कुछ देर के लिए मिलने की अनुमति मिली. परिवार में सभी पापा और रोहिणी की कुशलता के लिए चिंतित थे, इसीलिए ऑपरेशन के बाद पापा से मिलना बहुत ही भावुक करनेवाला पल था. पापा ने रोहिणी के कुशलता के बारे में पूछा. फिर धीरे धीरे बोलते हुए पुरानी बातें याद करने लगे."
आप सब की दुआओं ने ही पापा का मनोबल बढ़ाया, उन्हें बेहतर महसूस करवाया!
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) December 6, 2022
आज पापा ने आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद कहा है! 🙏#LaluPrasadYadav @laluprasadrjd pic.twitter.com/PL1ZY9UVaP
रोहिणी आचार्य भी हैं स्वस्थ
लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ही किडनी दी है. सोशल मीडिया पर परिवार के ही सदस्यों द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार लालू और रोहिणी दोनों स्वस्थ हैं और ऑपरेशन सफल हुई है. इधर, रोहिणी आचार्य की जमकर तारीफ भी हो रही है कि हर बाप को ऐसी बेटी मिले.
सिंगापुर में लालू परिवार के कई सदस्य
लालू के ऑपरेशन की तैयारी कई दिनों से की जा रही थी. सिंगापुर में ऑपरेशन से पहले लालू परिवार के कई सदस्य वहां पहुंचे थे. राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती के अलावा कई और करीबी लोग भी सिंगापुर में मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार इस्तीफा देने के लिए तैयार रहें', सुशील मोदी ने क्यों किया यह दावा? बताई वजह