पटना: 2024 में लोकसभा चुनाव होना है और विपक्षी पार्टियां मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ने की तैयारी कर रही हैं. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है. लालू यादव ने कहा कि 2024 के चुनाव में महागठबंधन को 300 सीटें आएंगी. लालू यादव ने दिल्ली में यह बयान दिया है. गुरुवार (6 जुलाई) को आरजेडी सुप्रीमो पटना से दिल्ली पहुंचे हैं.
पत्रकारों के सवाल पर कि पीएम का चेहरा कौन होगा? पटना में विपक्षी एकता की बैठक में आपने कहा था राहुल गांधी को कि शादी कर लीजिए. इस पर लालू ने कहा कि शादी की बात अलग है और पीएम बनने की बात अलग है. उन्होंने कहा कि जो भी पीएम हो बिना पत्नी के नहीं रहना चाहिए. जो बिना पत्नी के प्रधानमंत्री की कोठी में रहते हैं ये गलत है. ये खत्म करना चाहिए. जो भी हो पत्नी के साथ रहें. हमला करते हुए लालू ने कहा कि जिसको पीएम मोदी करप्ट कहते थे उसी को मंत्री बना दिए.
महागठबंधन कर रहा बीजेपी के खिलाफ तैयारी
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन तैयारी कर रहा है. हाल ही में पटना में हुई विपक्षी एकता की बैठक में कई राज्यों के सीएम और कुछ पूर्व सीएम भी पहुंचे थे. इस बैठक ने बड़ा संकेत भी दिया था. बैठक में ही तय हुआ था कि दूसरी बैठक अब शिमला में होगी. हालांकि बाद में लोकेशन को बदलकर बेंगलुरु रखा गया है.
लालू यादव ब्लड जांच कराने के लिए गुरुवार को पटना से दिल्ली गए हैं. दिल्ली जाने से पहले उन्होंने पटना में यह बयान दिया और कहा कि आने के बाद बेंगलुरु जाएंगे. वहां बैठक होगी और पीएम मोदी की विदाई की तैयारी होगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: विजय सिन्हा बोले- 'भगवान ही मालिक है...', शिक्षा मंत्री का नाम लेते हुए CM नीतीश कुमार पर कसा तंज