तेजस्वी यादव को CM बनाने का प्लान सेट! 2025 के चुनाव से पहले लालू यादव ने कह दी बड़ी बात
Lalu Prasad Yadav: लालू प्रसाद यादव शनिवार को पटना से दिल्ली रवाना हुए. इसके बाद दिल्ली में पत्रकारों के सवालों के जवाब में लालू ने तेजस्वी को सीएम बनाने के संबंध में बयान दिया है.
Bihar News: बिहार में अगले साल 2025 में विधानसभा का चुनाव होगा और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने दावा कर दिया है कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सीएम बनाएंगे. उन्होंने अभी से ही प्लान सेट कर लिया है. शनिवार (17 अगस्त) को पटना से रवाना होने के बाद दिल्ली में उन्होंने इस संबंध में बड़ा बयान दिया है.
पत्रकारों के इस सवाल पर कि तेजस्वी यादव राघोपुर के दौरा पर गए थे. क्या लग रहा है? इस पर लालू यादव ने जवाब में कहा कि बाढ़ आई है, इसलिए गए थे. एक और सवाल पर कि पूरे बिहार की यात्रा पर भी तेजस्वी यादव जा रहे हैं. उन्होंने जवाब में कहा कि हां पूरा. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या 2025 की तैयारी है? मुख्यमंत्री बना दीजिएगा? इस पर लालू ने कहा हां बना देंगे.
लालू के बयान पर बीजेपी और जेडीयू के नेता हमलावर
लालू यादव के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में बयानबाजी तेज हो गई है. जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी बिहार में खाली नहीं है. आने वाले विधानसभा चुनाव (2025) में दोगुनी ताकत से एनडीए चुनाव जीतकर आएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम के रूप में स्थापित होंगे. लालू के बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री तो जनता बनाती है. आप कह रहे हैं कि मैं मुख्यमंत्री बना दूंगा. वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद यादव दिन में खुली आंखों से सपना देखने लगे हैं. बिहार की जनता उनके कारनामों से भयभीत रही है.
पुल और रेल हादसों पर क्या बोले लालू प्रसाद यादव?
बिहार में लगातार पुल गिर रहा है इस पर लालू यादव ने कहा कि तो इसकी जांच कराई जाए. सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग घटिया काम किया है. वहीं इस सवाल पर कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा कह रहे हैं कि आप लोगों के टाइम में गिरा है. अगर कार्रवाई हुई होती तो आज ऐसा नहीं होता. इस पर लालू ने कहा कि वह उल्टा बोलते रहते हैं. शनिवार (17 अगस्त) की सुबह हुए रेल हादसे से जुड़े एक सवाल पर कि क्या रेल मंत्री से इस्तीफा मांगेंगे? इस पर लालू ने कहा कि रेल मंत्री से इस्तीफा मांगने से क्या फायदा?
यह भी पढ़ें- जहानाबाद के वाणावर में हुए हादसे पर बड़ी कार्रवाई, बराबर थानाध्यक्ष समेत 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड