Tej Pratap Yadav LR Vlog: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) राजनीति से ज्यादा इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल एलआर ब्लॉग (LR Vlog) में व्यस्त हैं. या यू कहें तो उनकी दिलचस्पी ब्लॉग बनाने में ही अब बढ़ती जा रही है. तेजप्रताप यादव ने रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर फिर एक ब्लॉग पोस्ट किया. इसमें वो पटना के बोरिंग रोड स्थित एक सैलून में गए हैं जहां वे सैलून के बारे में बता रहे हैं साथ ही एलआर अगरबत्ती का प्रचार भी कर रहे हैं.
इस बीच उनके ब्लॉग को देखकर एक सौरव जायसवाल नाम के फैन ने तो यहां तक कमेंट कर दिया- “भैया जी का कॉन्फिडेंस के साथ-साथ सब्सक्राइबर भी बूस्ट होते जा रहा है. आप राजनीति के अलावा ब्लॉगिंग भी बहुत अच्छे से कर रहे हैं. आपके द्वारा दोनों क्षेत्रों में किए गए कार्य प्रशंसा योग्य है.”
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: बिहार में कई जगहों पर आज भी बारिश के आसार, पटना, गया समेत प्रमुख शहरों का मौसम यहां देखें
गरीबों के फ्री में काटें बाल
सैलून पहुंचने के बाद तेजप्रताप यादव ने यहां अपने मित्र प्रियरंजन और उनकी पत्नी से मिलवाया. इसके बाद तेज प्रताप ने अपनी एलआर राधा कृष्णा अगरबत्ती के बारे में बताया. साथ ही परफ्यूम और चंदन के बारे में बताया और कहा कि इसे सैलून में रखा जाए ताकि जो लोग आएं उन्हें जरूरत हो तो उपलब्ध कराया जा सके. तेजप्रताप ने कहा कि गरीबों को भी अच्छा पहनने और अच्छा बाल कटाने का मन होता है तो कोई गरीब आए तो आप उनके बाल फ्री में काटिए.
इसके बाद तेज प्रताप ने सैलून की बाकी चीजों को भी घूम-घूम कर देखा. सैलून के ओनर प्रियरंजन की पत्नी ने तेजप्रताप को बताया कि सैलून में कैसी व्यवस्था है. सैलून के ओनर और उनकी पत्नी ने बताया कि यहां स्टीम बाथ से लेकर मसाज तक की सुविधा है. वीमेंस के लिए पेडीक्योर की भी व्यवस्था है.
यह भी पढ़ें- Lata Mangeshkar: लता मंगेशकर की तबीयत को लेकर भावुक हुए खेसारी लाल यादव, हाथ जोड़ लोगों से कहा- प्लीज...