Lalu Yadav: 'RJD के साथ अब कभी नहीं जाएंगे', सीएम नीतीश के बयान पर लालू यादव ने क्या कहा?
Lalu Yadav News: नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ गठबंधन की गलती स्वीकार की. वहीं, लालू यादव ने मंगलवार को सीएम नीतीश के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी.
Lalu Yadav: बिहार की सियासात में इन दिनों सीएम नीतीश कुमार का एक बयान काफी चर्चा में है. उन्होंने हाल ही में कुछ दिन पहले फिर दोहराया कि आरजेडी के साथ जाने का उनका फैसला गलत था दोबारा वो आरजेडी के साथ कभी नहीं जाएंगे. इस बयान पर मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ठीक है.
बिहार की यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी यादव
वहीं, नेता प्रतिपक्ष की यात्रा पर लालू यादव ने कहा कि 'तेजस्वी यादव की यात्रा आज से शुरू हुई है. वे हर जगह जाएंगे.' बता दें कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों आभार यात्रा निकाले हैं. यात्रा के पहले चरण में वह मंगलवार को बिहार के समस्तीपुर में कार्यकर्ताओं से जनसंवाद करने पहुंचे. तेजस्वी यादव इस यात्रा के जरिए विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुटे हैं. यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं के बीच जाकर सरकार में रहने के दौरान किए गए कामों के बारे में जानकारी देंगे. ताकि, पार्टी के कार्यकर्ता उनके कामों को जनता तक पहुंचा सकें. पहले चरण में वह चार जिलों का दौरा करेंगे. पहला चरण 10 से 17 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान तेजस्वी यादव समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.
#WATCH बिहार: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव पटना से मुंबई के लिए रवाना हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2024
उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव की यात्रा आज से शुरू हुई है। वे हर जगह जाएंगे।"
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'फिर से RJD के साथ नहीं जाएंगे' वाले बयान के बारे में पूछा जाने पर उन्होंने कहा, "ठीक है..." pic.twitter.com/veTqiLBTLZ
सीएम नीतीश के बयान पर खूब हो रही है सियासत
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक बार फिर साफ कर दिया कि वे अब किसी अन्य गठबंधन के साथ नहीं जाने वाले हैं, वे एनडीए के साथ ही रहेंगे. नीतीश कुमार ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वाले क्या करते थे? हमसे गलती हुई. दो बार उन लोगों का साथ लिया. हमारा रिश्ता 1995 से है. बीच में दो बार इधर-उधर हुए, दो बार गलती हुई. अब कभी इधर-उधर नहीं होंगे. वहीं, सीएम के इस बयान पर बिहार में जमकर सियासत हो रही है.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: आरजेडी के हरे गमछे पर क्या बोले तेजस्वी यादव? कार्यकर्ताओं को टोपी के इस्तेमाल पर दिया जोर