Lalu Yadav Big Update: लालू प्रसाद यादव को AIIMS में श्रीमद भगवद गीता का पाठ करने और सुनने से रोका गया
Lalu Prasad Yadav News: आरजेजी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर मंगलवार को इसकी जानकारी दी है. बताया कि इसकी कीमत चुकानी होगी.
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती हैं. इस बीच लालू प्रसाद यादव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. इसके बारे में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने ट्वीट कर मंगलवार को इसकी जानकारी दी है. तेज प्रताप के अनुसार लालू प्रसाद यादव को एम्स (AIIMS) में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने और सुनने से रोका गया है.
महापाप की चुकानी होगी कीमत: तेज प्रताप
इस पूरे मामले में तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है- "पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवद गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया,जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है......गीता पाठ से रोकने वाले वाले उस अज्ञानी को ये नही पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी."
पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया,जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है......गीता पाठ से रोकने वाले वाले उस अज्ञानी को ये नही पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी.. pic.twitter.com/h46fjWXqPb
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 12, 2022
यह भी पढ़ें- Lalu Prasad Yadav Health Updates: लालू की तबीयत को लेकर जान लें अपडेट्स, AIIMS में मिलने पहुंचे शरद यादव
एम्स में भर्ती हैं लालू यादव
बता दें कि लालू प्रसाद यादव एम्स में इलाज के लिए भर्ती हैं. लगातार उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. तेजस्वी यादव, मीसा भारती लगातार अपडेट भी दे रही हैं. दुआ करने वालों के प्रति आभार भी जताया है. इस बीच तेज प्रताप ने यह ट्वीट कर एक बड़ी जानकारी दी है. हालांकि इस पर खबर लिखे जाने तक एम्स की ओर से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
सीसीयू से कमरे में शिप्ट हो चुके हैं लालू
लालू प्रसाद यादव क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) से कमरे में शिफ्ट कर दिए गए हैं. उनका स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है. सोमवार को शरद यादव ने भी उनसे मुलाकात की थी. उन्होंने ट्वीट कर स्वास्थ्य के बारे में बताया था. लिखा था कि लोगों की दुआओं से लालू यादव पहले से बेहतर हैं. वो रिकवर भी कर रहे हैं.