Land For Job Scam: तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ खत्म, आठ घंटे सवालों का किया सामना
Tejashwi Yadav News: जमीन के बदले नौकरी मामला तब का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे. आरोप है कि लालू यादव ने नियुक्ति पाने वाले युवकों के परिजनों से लाखों की जमीन कौड़ियों के दाम खरीदी थी.
LIVE
![Land For Job Scam: तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ खत्म, आठ घंटे सवालों का किया सामना Land For Job Scam: तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ खत्म, आठ घंटे सवालों का किया सामना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/30/57feed1739e55708f896fe92a1c3a5ce1706591157794169_original.jpg)
Background
पटना: नौकरी के बदले जमीन घोटाला (Land For Job Scam) के मामले में आज पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से पूछताछ होने वाली है. इससे पहले 22 दिसंबर और 5 जनवरी को ईडी ने तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे दोनों ही बार ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. लैंड फॉर जॉब केस में ईडी ने 19 जनवरी को नोटिस भेजकर 30 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था.
लालू यादव से 9 घंटे से अधिक देर तक हुई थी पूछताछ
तेजस्वी यादव से पहले बीते सोमवार (29 जनवरी) को लालू यादव से ईडी ने 9 घंटे से अधिक देर तक पूछताछ की थी. नौ घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद वह रात आठ बजकर 50 मिनट पर अपने आवास के लिए रवाना हुए. इस दौरान ईडी दफ्तर के बाहर आरजेडी के कई नेता और कार्यकर्ता डटे रहे. मीसा भारती भी रहीं.
जमीन के बदले नौकरी मामला तब का है जब लालू यादव रेल मंत्री (2004-2009) थे. रेलवे के विभिन्न मंडलों के पदों पर ग्रुप डी की भर्ती निकली थी. आरोप के अनुसार, इस दौरान लालू यादव ने नियुक्ति पाने वाले युवकों के परिजनों से लाखों की जमीन कौड़ियों के दाम खरीदी थी.
मामले का खुलासा होने के बाद सबसे पहले सीबीआई ने 18 मई 2022 को लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव समेत 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आरोप है कि नियुक्ति किए गए उम्मीदवारों ने यादव परिवार के कुछ सदस्यों को अत्यधिक रियायती दरों पर जमीन बेची.
ईडी से पूछताछ को लेकर राजनीति शुरू
बिहार में सरकार बदलने के तुरंत बाद जमीन के बदले नौकरी घोटाला के मामले में ईडी की लालू परिवार से पूछताछ पर राजनीति भी शुरू हो गई है. आरजेडी की नेता सारिका पासवान ने कहा है कि ईडी मजाक का पात्र बन गया है. लालू यादव को डराने के लिए किया जा रहा है.
उधर बीजेपी नेता और बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि जो जैसा कर्म करेगा वैसा फल भोगेगा. राजनीत को सेवा भाव से करने वाले लोग कभी चिंतित नहीं होते. बेफिक्र होकर चैन की नींद में सोते हैं. जो अकूत संपत्ति बना लेता है वो चिंतित रहता है.
तेजस्वी यादव से पूछताछ खत्म
तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ खत्म हो गई है. उनसे आठ घंटे तक ईडी ने सवाल जवाब किए. अब वो ईडी दफ्तर से बाहर निकल रहे हैं. मंगलवार को 11 बजकर 45 मिनट से पूछताछ चल रही थी.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने क्या कहा?
लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "ईडी की कार्रवाई वहीं होती है जो लोग गरीबों की कमाई को लूट लेते हैं भ्रष्टाचार करने वाले लोग जब उसे शिष्टाचार बना लेते हैं.....नौकरी के नाम पर गरीबों का जमीन अपने नाम पर लेना बहुत बड़ा अपराध है....बीजेपी का इससे कोई लेना देना नहीं है. मैं लालू यादव को बताना चाहता हूं कि जब चारा घोटाला हुआ था उस समय सीबीआई को केस सौंपा गया था तब कांग्रेस की सरकार थी..."
Misa Bharti Reaction: मीसा भारती ने क्या कहा?
आरजेडी सांसद और तेजस्वी यादव की बहन मीसा भारती ने कहा, "पूछताछ (तेजस्वी यादव से) जारी है, हमें अंदर (ईडी कार्यालय) से कोई जानकारी नहीं मिल रही है...आरजेडी परिवार, उनके समर्थक और बिहार के लोग लालू जी के लिए बहुत चिंतित थे। वह बूढ़े और बीमार हैं, उन्हें 10 घंटे तक कार्यालय में बैठाया गया। यह सही नहीं था...मुझे नहीं लगता कि पीएम दबाव में हैं, वह डरे हुए हैं और 2024 के चुनावों को लेकर बहुत आश्वस्त नहीं हैं क्योंकि उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया है। इसलिए एजेंसियों की मदद से सभी विपक्षी नेताओं को डराने की कोशिश की जा रही है...आप देख सकते हैं कि हमारे पड़ोसी राज्य झारखंड में क्या हो रहा है...मुझे संदेह है कि केंद्र सरकार झारखंड में भी वही खेल खेल रही है जो वह बिहार में खेल रही है."
Tejashwi Yadav Live New: करीब सात घंटे से पूछताछ जारी
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से करीब सात घंटे से ईडी की पूछताछ चल रही है.
Land For Job Scam: तेज प्रताप यादव पहुंचे ईडी दफ्तर के बाहर
जमीन के बदले नौकरी के मामले में ईडी पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रही है. ऐसे में अपने भाई को मुसीबत में देख तेज प्रताप यादव भी ईडी ऑफिस के बाहर बैठे हुए हैं. साथ में आरजेडी सांसद मनोज झा भी मौजूद हैं. तेजस्वी यादव से मिलने के लिए मीसा भारती ईडी दफ्तर पहुंचीं. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने मिलने से रोका है. तेजस्वी से पूछताछ जारी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)