Lalu Yadav Wikipedia Page: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) की विकिपीडिया पेज के साथ छेड़छाड़ की गई है. आरजेडी नेता की विकिपीडिया पेज पर उनकी तस्वीर के जगह कुत्ते की तस्वीर लगा दी गई है. इस बात के सामने आने के बाद बवाल मच गया. हालांकि, कुछ देर बाद ही गूगल की ओर से गलती को सुधारते हुए फोटो को अपडेट कर दिया गया है और लालू यादव की तस्वीर लगाई गई है.  




Crime News: चलती ट्रेन में यात्री से रुपये लूटे, युवक को गाड़ी से नीचे फेंका, मगध एक्सप्रेस से बिहटा से बक्सर आ रहा था शख्स


पार्टी प्रवक्ता ने कही ये बात


इस संबंध में जब एबीपी ने पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी से बात की तो उन्होंने कहा कि विरोधियों ने लालू यादव की छवि को धूमिल करने के लिए ऐसा किया है. किसी ने साजिश के तहत फोटो के साथ छेड़छाड़ की है. ये बात हमारे बर्दाश्त से बाहर है. फोटो सुधार दी गई है, तो बहुत अच्छी बात है. लेकिन अगर ऐसा नहीं किया जाता तो आरजेडी कार्यकर्ता चुप नहीं बैठते. हम सड़कों पर उतरते और उग्र प्रदर्शन करते. लालू यादव एक बड़े नेता हैं. लोग राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें जानते और मानते हैं. उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ निंदनीय है. 


बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव इन दिनों जमानत पर बाहर हैं और दिल्ली में बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास में रह रहे हैं. विधानसभा उपचुनाव के समय वे पटना आए थे और चुनाव प्रचार में शामिल हुए थे. लेकिन उपचुनाव में हार के बाद वे दिल्ली लौट गए हैं.    


यह भी पढ़ें -


Bihar News: गया कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी की गोली मारकर हत्या, पहले से घात लगाए बैठे थे अपराधी, देखते ही करने लगे फायरिंग


Gold-Silver Price Today: आज सोना-चांदी हुआ महंगा, दिल्ली, यूपी और बिहार के लोग खरीदारी करने से पहले यहां आज के रेट चेक कर लें