New Year 2023: अपनों के साथ नया साल मनाएंगे लालू यादव, तेज प्रताप, तेजस्वी, राजश्री सभी जाएंगे सिंगापुर
Lalu Prasad Yadav Singapore: नए साल पर लालू परिवार से कई सदस्य सिंगापुर जा रहे हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में ही हैं.
पटना: किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) के बाद से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) सिंगापुर में हैं. लगातार वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं. नए साल पर लालू यादव भारत में नहीं होंगे लेकिन सिंगापुर में ही उनको तोहफा मिलने वाला है. खबर आई है कि लालू प्रसाद यादव इस बार नया साल सिंगापुर में ही मनाएंगे. उनके साथ उनका पूरा परिवार होगा. लालू परिवार से कई लोग नए साल पर सिंगापुर जा रहा है.
परिवार से ये सभी जाएंगे सिंगापुर
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बीते कई महीनों से बीमार चल रहे हैं. लगातार उनकी बीमारी को लेकर कई सदस्य परेशान भी रहे. पटना से दिल्ली और फिर सिंगापुर तक अब उनका इलाज हो रहा है. किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान भी राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत कई करीबी लोग गए थे. अब नए साल से पहले यह बात सामने आई है कि इस बार पत्नी राजश्री यादव के साथ तेजस्वी और तेज प्रताप यादव सिंगापुर जाएंगे. सबको इसी सप्ताह सिंगापुर जाना है.
जल्द सिंगापुर से लौटेंगे लालू यादव
खबर यह भी है कि लालू यादव बहुत जल्द सिंगापुर से लौट सकते हैं. डॉक्टर से लगातार उन्हें दिखाया जा रहा है. इसी महीने किडनी ट्रांसप्लांट कराई गई है. उनकी तबीयत में सुधार होते ही उन्हें सिंगापुर से लाया जाएगा. अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार लालू यादव खरमास के बाद सिंगापुर से वापस आएंगे.
रोहिणी आचार्य ने दी थी किडनी
बता दें कि लालू यादव कई बीमारियों से जूझ रहे थे. चिकित्सकों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए कहा था. इसके बाद लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने डिडनी दी. रोहिणी आचार्य सिंगापुर में ही रहती हैं. उनके इस कार्य के लिए खूब तारीफ भी की गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: …तो खुलकर बोलें न, बीजेपी पर खूब बरसे तेजस्वी यादव, पढ़ें डिप्टी CM ने क्या कहा