Presidential Election 2022: दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट का टिकट बुक, नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख भी बताई
Presidential Election 2022 Nomination: एबीपी न्यूज से 'लालू प्रसाद यादव' ने बातचीत की है. उन्होंने हर सवालों का जवाब दिया है. तैयारी को लेकर भी बयान दिया है.
छपराः अगले महीने राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है. पार्टियों में घमासान मचा है. इस बीच खबर आ रही है कि 'लालू प्रसाद यादव' भी अपनी किस्मत आजमाएंगे. उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख भी बता दी है. इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली जाने के लिए टिकट भी बुक है. जरा रुकिए, यदि आप आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बारे में अब तक सोच रहे हैं तो वो नहीं हैं, बल्कि ये बिहार के सारण जिले के रहने वाले लालू प्रसाद यादव हैं.
छपरा के रहने वाले लालू प्रसाद यादव के दावा के बाद इलाके में शोर है. उन्होंने पहले ही दिल्ली जाने के लिए विमान का एक टिकट बुक करा लिया है. इसी महीने में 15 तारीख को वो अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. एबीपी न्यूज से उन्होंने बातचीत भी की है. बताया कि कागजात में कमियों के चलते पिछली बार वो खारिज कर दिए गए थे. उनके पास प्रस्तावक पर्याप्त संख्या में नहीं थे. हालांकि इस बार उन्होंने बेहतर तैयारी की है.
यह भी पढ़ें- Presidential Election 2022: राष्ट्रपति की उम्मीदवारी को लेकर CM नीतीश का बड़ा बयान, कहा- ‘क्षमा कीजिए’
कई चुनाव लड़ चुके हैं लालू
लालू प्रसाद यादव ने कहा- "2001 में वार्ड पार्षद का चुनाव नगर पंचायत मढ़ौरा से लड़ चुका हूं. 2006 और 2011 में भी लड़ा. 2014 में सारण लोकसभा से चुनाव लड़ा. 2015 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुका हूं. 2017 में राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन कराया था. 2019 में फिर सारण लोकसभा से चुनाव लड़ा. 2020 में विधानसभा और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ चुका हूं. इस बार पूरी उम्मीद है जीतने की."
लालू प्रसाद ने कहा कि अगर चुनाव जीतेंगे तो देश के लिए शांति और चैन का काम करेंगे. बता दें कि लालू यादव सारण के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के रहीमपुर गांव के रहने वाले हैं. इनकी उम्र लगभग 42 साल है.