Lalu Prasad Yadav Birthday: 77वें जन्मदिन पर लालू यादव काटेंगे 77 पाउंड का केक, रोहिणी आचार्य ने इस तरह दी बधाई
Lalu Prasad Yadav 77th Birthday: देर रात लालू यादव ने केक काटकर घर पर परिवार के साथ जन्मदिन मनाया है. रोहिणी आचार्य और तेज प्रताप यादव ने तस्वीरें शेयर की हैं.
Lalu Yadav Birthday: बिहार की राजनीति के साथ देश की राजनीति में अपनी अमिट पहचान रखने वाले राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 77वां जन्मदिन है. 11 जून 1948 को उनका जन्म हुआ था. लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन का इंतजार उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों को विशेष रूप से रहता है. 77वें जन्मदिन पर लालू यादव दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर 10 पाउंड का केक काटेंगे. देर रात लालू यादव ने केक काटकर घर पर परिवार के साथ जन्मदिन मनाया है. रोहिणी आचार्य और तेज प्रताप यादव ने तस्वीरें शेयर की हैं.
रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को जन्मदिन पर बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, "आप जैसे विराट व्यक्तित्व की बेटी होना मेरा सौभाग्य है, बचपन से ही आपने मुझे जीवन को जीने, इंसानियत, प्यार, त्याग और मेहनत का सच्चा मतलब सिखाया है. मैं आपकी गोद में खेली, आपकी उंगली पकड़कर चलना सीखी, यही मेरे हिस्से का दैवीय आशीर्वाद है. आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं पापा."
आप जैसे विराट व्यक्तित्व की बेटी होना मेरा सौभाग्य है,बचपन से ही आपने मुझे जीवन को जीने,इंसानियत,प्यार,त्याग और मेहनत का सच्चा मतलब सिखाया है
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 10, 2024
मैं आपकी गोद में खेली,आपकी उंगली पकड़ कर चलना सीखा,यही मेरे हिस्से का दैवीय आशीर्वाद है,आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ पापा🙏🤗 pic.twitter.com/fDGvWa7RSx
पोती और नातिन के साथ खुश दिखे लालू
इसके साथ ही रोहिणी आचार्य ने दो फोटो और एक वीडियो पोस्ट किया है. एक फोटो में लालू प्रसाद यादव रोहिणी आचार्य को आशीर्वाद दे रहे हैं जबकि एक फोटो में लालू प्रसाद यादव अपनी पोती कात्यायनी के साथ एक नातिन को गोद में लिए हुए हैं. दोनों को एक साथ गोद में लेकर वह खुश दिख रहे हैं. उधर तेज प्रताप यादव ने भी एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए पिता को जन्मदिन की बधाई दी है.
बता दें कि रोहिणी आचार्य को पिता लालू प्रसाद यादव से बहुत ज्यादा लगाव रहता है. इसे बिहार और देश ही नहीं बल्कि दुनिया ने देखा है. लालू प्रसाद यादव को जब जरूरत थी तो रोहिणी आचार्य ने ही किडनी दी थी. सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद लालू प्रसाद यादव स्वस्थ होकर बिहार आ गए हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में लालू ने रोहिणी को अपनी परंपरागत सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया. तबीयत खराब होने के बावजूद लालू प्रसाद यादव ने रोहिणी आचार्य के लिए सारण में कई दिनों तक कैंप करते रहे. हालांकि 13000 के करीब वोटों से रोहिणी आचार्य चुनाव हार गईं.
यह भी पढ़ें- Patna News: अटेंडेंस कम होने पर पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं को किया गया फेल? सड़क पर उतरीं PWC की लड़कियां