पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) रविवार को पटना पहुंचेंगे. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो बेल मिलने के बाद दिल्ली में बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) के आवास में रह रहे थे. लेकिन उपचुनाव को लेकर जारी सियासी गहमागहमी के बीच वे लगभग तीन सालों के बाद कल एयर इंडिया की फ्लाइट से पटना पहुंचेंगे. मिली जानकारी अनुसार लालू यादव दिल्ली से कल साढ़े चार बजे रवाना होंगे.


कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर


इधर, सालों बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के पटना आने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर है. लालू यादव के स्वागत के बाबत तैयारियां जोरों पर हैं. खबर है कि उनके आने की खुशी में पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में छह क्विंटल का लालटेन लगाने की तैयारी है, जिसकी लौ 24 घंटे जलेगी. इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है. बता दें कि कल लालू यादव पटना पहुंचेंगे, जिसके बाद वे सोमवार को पार्टी दफ्तर पहुंचेंगे.


जगदानंद सिंह ने साधी चुप्पी


इधर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है. हालांकि, पार्टी प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि सालों बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के पटना आने को लेकर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. बता दें कि उपचुनाव का शोर के बीच में आ रहे लालू प्रसाद के चुनाव प्रचार में शामिल होने की भी चर्चा है. हालांकि, उनके स्वास्थ्य की परिस्थिति को देखते हुए पार्टी नेता और परिजन क्या निर्णय लेंगे ये तो वक्त ही बताएगा.



यह भी पढ़ें -


मुख्यमंत्री की कुर्सी पर मुकेश सहनी की नजर! कहा- ईमानदारी से काम किया तो निषाद का बेटा भी बन सकता CM


मुकेश सहनी भूले नहीं भुला रहे तेजस्वी की 'गद्दारी', जनसभा के दौरान छलका दर्द, कहा- सावधान रहिएगा