Rohini Twitter Account Locked: रोहिणी के अकाउंट को ट्विटर ने किया लॉक, सुशील मोदी ने की थी शिकायत
लालू परिवार में ट्विटर पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाली रोहिणी आचार्या के एक दिन में दर्जन भर से अधिक ट्वीट के बाद अब राजनीति शुरू हो गई थी. उन्होंने इतने ट्वीट किए कि सुशील मोदी को शिकायत करनी पड़ी.
![Rohini Twitter Account Locked: रोहिणी के अकाउंट को ट्विटर ने किया लॉक, सुशील मोदी ने की थी शिकायत Lalu Prashad Yadav daughter Rohini Twitter account locked Rohini Twitter Account Locked: रोहिणी के अकाउंट को ट्विटर ने किया लॉक, सुशील मोदी ने की थी शिकायत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/91367a672d73116ea269c219826f5bee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः लगातार ट्विटर पर बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने वाली लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या के अकाउंट को ट्विटर ने लॉक कर दिया है. इसकी जानकारी खुद ट्विटर ने मेल कर रोहिणी को दी है. बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने एबीपी से बताया कि उन्होंने रोहिणी के खिलाफ ट्विटर को शिकायत की थी. रोहिणी आचार्या ने भी एबीपी न्यूज से बताया कि उनका ट्विटर अकाउंट को लॉक कर दिया गया है.
दरअसल, लालू परिवार में ट्विटर पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाली रोहिणी आचार्या के एक दिन में दर्जन भर से अधिक ट्वीट के बाद अब राजनीति शुरू हो गई थी. शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने रोहिणी के एक ट्वीट को री-ट्वीट कर ठेठ अंदाज में रोहिणी को फटकार लगा दी.
दरअसल, रोहिणी आचार्या ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया और बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 15 साल से सत्ता में बैठे हैं लेकिन एक भी लिक्विड ऑक्जीसन प्लांट नहीं लगा सके. क्या समुद्र को भी बिहार लाने का इरादा था. इसके साथ कई औ चीजें भी रोहिणी ने लिखा जिसके बाद संतोष मांझी की पत्नी दीपा मांझी ने पलटवार कर दिया.
दीपा मांझी ने एश्वर्या को लेकर किया पलटवार
दीपा मांझी ने भी अपने अंदाज में रोहिणी को ठीक से रहने की नसीहत देने लगीं. उन्होंने कहा कि बिहार में एक और बेटी इंसाफ मांग रही है जिसकी जिंदगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी. उनका इशारा लालू यादव की बहू ऐश्वर्या की तरफ था. कहा कि जिसके घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करतें. ऐसे बयानों के बाद अब ऐसा लग रहा है कि राजनीतिक घरानों की बहू-बेटी आमने सामने आ गई हैं.
सुशील मोदी के इस बयान के बाद रोहिणी भड़कीं
गौरतलब हो कि राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया था कि तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डॉक्टर हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं? इसी बयान पर रोहिणी आचार्या गुस्सा गईं. इसके बाद सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट कर डाले. खुद के और बहनों के बचाव में आईं रोहिणी ने कई विवादित बयान दे दिए.
यह भी पढ़ें-
किसे अपना रोल मॉडल मानकर रोहिणी बेबाक अंदाज में करती हैं ट्वीट? ABP के इंटरव्यू में खुद बताया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)