पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद कल आरजेडी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की मौजूदगी में समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा की गई. वहीं, संगठन को किस प्रकार मजबूत बनाया जाए इसपर भी चर्चा की गई. हालांकि, बैठक के दौरान पार्टी कार्यालय में जो पोस्टर लगी हुई थी, अब वह चर्चा का विषय बन रहा है.
दरअसल, पूरे बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की फोटो पार्टी के सारे बैनर और पोस्टर से गायब थी. यहां तक कि पार्टी कार्यालय के बाहर और अंदर लगी पुरानी पोस्टरों को भी हटा दिया गया था. लेकिन अब एक बार फिर पार्टी के बैनरों में लालू-राबड़ी के तस्वीर की वापसी हो गयी है.
ऐसे में जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने आजेडी पर हमला बोला है. जेडीयू प्रवक्ता सोमवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि राजद ने आज हार की समीक्षा बैठक की, चलिए करना भी चाहिए. पर इस बैठक में मंच पर लगे बैनर की तस्वीर पर गौर फरमाइए, जब चुनाव लड़ रहे थे तो लालूजी और राबड़ी जी की तस्वीर हटाकर सिर्फ तेजस्वी की तस्वीर लगा दी और जब हार गए तो तेजस्वी ने अपनी तस्वीर हटाकर हार की समीक्षा वाले बैठक में लालूजी और राबड़ी जी की तस्वीर लगा दी. वाह तेजस्वी बाबू आप तो अपने माँ और बाप को भी इस्तमाल करने से नहीं चुके. जीते तो आप, हारे तो माँ-बाप.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी ने स्ट्रेटेजी के तहत पार्टी के सभी बैनर और पोस्टरों से लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की तस्वीर हटा दी थी और केवल तेजस्वी यादव की तस्वीर पर फोकस किया गया था. आरजेडी की इस रणनीति को लेकर जेडीयू और बीजेपी ने सवाल भी खड़े किए थे कि क्या वजह है जो लालू-राबड़ी की फ़ोटो हटा दी गयी है.