पूजा-पाठ में जुटा लालू परिवार, कोई देवघर पहुंचा तो कोई रख रहा रोजा, 16 को जमानत याचिका पर होनी है सुनवाई
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मां दुर्गा की अराधना करते हुए तस्वीर ट्वीट की थी और देशवासियों को हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं दी थीं. इससे पहले लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर पूरे रामजान रोजा रखने और चैत्र नवरात्र करने की जानकारी दी थी.
पटनाः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलेगी या नहीं इसका फैसला 16 अप्रैल को होगा. झारखंड हाईकोर्ट में 16 को दोबारा दायर की गई लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. इधर, सुनावई से पहले पूरा लालू परिवार पूजा पाठ में जुट गया है. लालू की बेटी राहिणी आचार्य रोजा रखने के साथ चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा भी कर रहीं हैं. वहीं, लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं. इस बीच छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देवघर में भगवान भोलेनाथ की पूजा की. वो देवघर के मधुपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मंगलवार को वहां पहुंचे थे. इसके बाद वे बाबा धाम गए थे.
तेजस्वी यादव के बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा करने की जानकारी आरजेडी ने ट्वीट कर दी. पार्टी ने अपने आधिकारक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा था, " देवघर के विश्वप्रसिद्ध बाबा वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा सर्वशक्तिमान भोलेनाथ जी के दर्शन."
देवघर के विश्वप्रसिद्ध बाबा वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में नेता प्रतिपक्ष श्री @yadavtejashwi जी द्वारा सर्वशक्तिमान भोलेनाथ जी के दर्शन।@HemantSorenJMM@BhoktaSatyanand pic.twitter.com/mFtXUakXcE
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 14, 2021
इधर, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मां दुर्गा की आराधना करते हुए तस्वीर ट्वीट की थी और देशवासियों को हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं दी थीं. इससे पहले लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर पूरे रमजान रोजा रखने और चैत्र नवरात्र करने की जानकारी दी थी.
#हिन्दू_नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की आप सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ 🙏🚩
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 13, 2021
जय माता दी 🙏🚩 pic.twitter.com/ETZFgT6vcQ
उन्होंने ट्वीट कर कहा था, " कल से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है. इस साल हमने भी फैसला किया है कि पूरे महीने अपने पापा के सेहतयाबी और सलामती के लिए रोज़े रखूंगी. पापा की हालत में सुधार हो और जल्दी न्याय मिल सके इसकी भी दुआ करूंगी. साथ ही मुल्क में अमन चैन हो इसलिए ईश्वर/अल्लाह से कामना करूंगी. "
साथ मे चैती नवरात्र भी है, मेरे अंदर इनती हिम्मत है कि मैं दोनों पावन पर्व पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर सकती हूं!
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) April 12, 2021
मुझे किसी ज़हरीले परवरिश की नफ़रती सोच से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता ।
आप सभी को चैती नवरात्र की भी हार्दिक शुभकामनाएं🙏 https://t.co/yW3LJ6L2IX
रोजा रखने को लेकर ट्वीट करने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था, जिस पर उन्होंने पलटवार किया. रोहिणी ने ट्वीट कर कहा था, " साथ में चैती नवरात्र भी है, मेरे अंदर इतनी हिम्मत है कि मैं दोनों पावन पर्व पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर सकती हूं. मुझे किसी ज़हरीले परवरिश की नफ़रती सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता. आप सभी को चैती नवरात्र की भी हार्दिक शुभकामनाएं."
गौरतलब है कि लालू यादव इन दिनों चारा घोटाला मामले में साज काट रहे हैं. तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें दिल्ली एम्स में एडमिट किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर, झारखंड हाईकोर्ट में उनकी जमानत के लिए दोबारा से अर्जी डाली गई है, जिसपर 9 अप्रैल को सुनवाई हुई थी. लेकिन सीबीआई की मांग की वजह से सुनवाई 16 अप्रैल तक टाल दी गई है.
यह भी पढ़ें -
कोरोना का कहर बढ़ा तो बिहार लौटने लगे प्रवासी मजदूर, अब सता रही है रोजगार की चिंता