पटनाः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलेगी या नहीं इसका फैसला 16 अप्रैल को होगा. झारखंड हाईकोर्ट में 16 को दोबारा दायर की गई लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. इधर, सुनावई से पहले पूरा लालू परिवार पूजा पाठ में जुट गया है. लालू की बेटी राहिणी आचार्य रोजा रखने के साथ चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा भी कर रहीं हैं. वहीं, लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं. इस बीच छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने देवघर में भगवान भोलेनाथ की पूजा की. वो देवघर के मधुपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मंगलवार को वहां पहुंचे थे. इसके बाद वे बाबा धाम गए थे.


तेजस्वी यादव के बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा करने की जानकारी आरजेडी ने ट्वीट कर दी. पार्टी ने अपने आधिकारक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा था, " देवघर के विश्वप्रसिद्ध बाबा वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा सर्वशक्तिमान भोलेनाथ जी के दर्शन."





इधर, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मां दुर्गा की आराधना करते हुए तस्वीर ट्वीट की थी और देशवासियों को हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं दी थीं. इससे पहले लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर पूरे रमजान रोजा रखने और चैत्र नवरात्र करने की जानकारी दी थी. 






उन्होंने ट्वीट कर कहा था, " कल से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है. इस साल हमने भी फैसला किया है कि पूरे महीने अपने पापा के सेहतयाबी और सलामती के लिए रोज़े रखूंगी. पापा की हालत में सुधार हो और जल्दी न्याय मिल सके इसकी भी दुआ करूंगी. साथ ही मुल्क में अमन चैन हो इसलिए ईश्वर/अल्लाह से कामना करूंगी. "


 






रोजा रखने को लेकर ट्वीट करने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था, जिस पर उन्होंने पलटवार किया. रोहिणी ने ट्वीट कर कहा था, " साथ में चैती नवरात्र भी है, मेरे अंदर इतनी हिम्मत है कि मैं दोनों पावन पर्व पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर सकती हूं. मुझे किसी ज़हरीले परवरिश की नफ़रती सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता. आप सभी को चैती नवरात्र की भी हार्दिक शुभकामनाएं."


गौरतलब है कि लालू यादव इन दिनों चारा घोटाला मामले में साज काट रहे हैं. तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें दिल्ली एम्स में एडमिट किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर, झारखंड हाईकोर्ट में उनकी जमानत के लिए दोबारा से अर्जी डाली गई है, जिसपर 9 अप्रैल को सुनवाई हुई थी. लेकिन सीबीआई की मांग की वजह से सुनवाई 16 अप्रैल तक टाल दी गई है.


यह भी पढ़ें -


पटना में कोरोना पॉजिटिव पिता को लेकर घूमता रहा बेटा, एम्स ने कहा- बेड नहीं है, NMCH में धूप में गई जान


कोरोना का कहर बढ़ा तो बिहार लौटने लगे प्रवासी मजदूर, अब सता रही है रोजगार की चिंता