Bihar Politics: लालू की लालटेन को नीतीश कुमार की बिजली का सहारा, JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने कसा तंज, जानें क्या कहा
आरजेडी कार्यालय में लालटेन लगाए जाने को लेकर पहले भी काफी विवाद हुआ है. लालू यादव के पटना आने से पहले लालटेन स्थापित करने को लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं ने तेजस्वी यादव और आरजेडी को घेरा था.
पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित आरजेडी (RJD) प्रदेश कार्यालय में छह टन का लालटेन लगाया गया है. ये लालटेन 24 घंटे जलता रहता है. हालांकि, लालटेन को जलाए रखने के लिए तेल नहीं बिजली का इस्तेमाल किया जाता है. लालटेन के अंदर एलईडी लाइट लगे हैं, जो रोशनी देते हैं. लालू यादव के बाहर आने की और पार्टी के 25 साल पूरे होने की खुशी में जो लालटेन लगाया गया है, अब वो पार्टी नेताओं और आरजेडी परिवार पर भारी पड़ता दिख रहा है.
ललन सिंह ने कसा तंज
दरअसल, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को आरजेडी कार्यालय में लगे लालटेन के अंदर रौशनी के लिए लगे बिजली के बल्ब का वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो शेयर करते हुए ललन सिंह ने लिखा है कि नीतीश कुमार की बिजली का प्लग लगाए बिना बनावटी लालटेन भी जलना नामुमकिन है.
आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के सुशासन की चकाचौंध बिजली में जंगलराज के लालटेन की धीमी लौ भी बुझ ही चुकी है। श्री नीतीश कुमार जी के बिजली का प्लग लगाये बिना अब बनावटी लालटेन भी जलना नामुमकिन है।#सुशासन_के_15_साल - बेमिसाल pic.twitter.com/3ysaHkowGK
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh) (@LalanSingh_1) November 27, 2021
उन्होंने लिखा, " नीतीश कुमार के सुशासन की चकाचौंध बिजली में जंगलराज के लालटेन की धीमी लौ भी बुझ ही चुकी है. नीतीश कुमार के बिजली का प्लग लगाये बिना अब बनावटी लालटेन भी जलना नामुमकिन है. सुशासन के 15 साल बेमिसाल."
पहले भी हुआ था विवाद
बता दें कि आरजेडी कार्यालय में लालटेन लगाए जाने को लेकर पहले भी काफी विवाद हुआ है. लालू यादव के पटना आने से पहले लालटेन स्थापित करने को लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी को घेरा था. अब बिजली के सहारे लालटेन जलाने को लेकर फिर से वार का दौर चालू हो गया है. अब देखना है कि आरजेडी इस वार के पलटवार में क्या कहती है.
यह भी पढ़ें -
Liquor Ban in Bihar: चिराग पासवान बोले- नीतीश कुमार को आनी चाहिए शर्म, 15 सालों में उन्होंने...
बिहार में दौड़ेंगी भारत सीरीज नंबर वाली गाड़ियां, जानें- क्या हैं इस सीरीज के नंबर लेने के फायदे