संक्रमितों की मदद को आगे आई लालू की पार्टी, अस्पताल घूम रहे तेज प्रताप तो MLA विभा देवी बना रहीं खाना
आरजेडी विधायक विभा देवी ने कहा कि वो खुद ही खाना बनाएंगी और खुद ही लोगों के बीच वितरण करेंगी. कोई व्यक्ति भूखे नहीं सोएगा. आरजेडी की ओर से हर जगह पर इस तरह की व्यवस्था की जाएगी. इस कोरोना के संकट में लोगों की मदद करने के लिए आरजेडी परिवार एक है.
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की वर्चुअल मीटिंग के बाद उनकी पार्टी के विधायक कोरोनाकाल में मदद के लिए जोरशोर से काम में लग गए. तेज प्रताप अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं तो इधर नवादा जिले में आरजेडी विधायक विभा देवी ने रसोई खोल दी है. वीभा देवी रसोई से लोगों की मदद कर रही हैं.
इधर, वीभा देवी की ओर से शुरू की गई रसोई में वो खुद ही खाना बना रही हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमने सरकार को पिछले साल कोरोनाकाल में पैसे दिए उस हिसाब से नवादा में कोरोना महामारी में खास व्यवस्था नहीं की गई है. सरकार ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया, जिसकी वजह से वह खुद उतर गई हैं.
कोरोना संकट में लोगों की मदद के आरजेडी परिवार एक
उन्होंने कहा कि वो खुद ही खाना बनाएंगी और खुद ही लोगों के बीच वितरण करेंगी. कोई व्यक्ति भूखे नहीं सोएगा. आरजेडी की ओर से हर जगह पर इस तरह की व्यवस्था की जाएगी. इस कोरोना के संकट में लोगों की मदद करने के लिए आरजेडी परिवार एक है. पार्टी के हर लोग मदद करने के लिए आगे हैं.
गौरतलब हो कि इसी महीने हुई आरजेडी की वर्चुअल मीटिंग में लालू प्रसाद यादव ने पार्टी के विधायकों से कहा था कि कोरोना महामारी में लोगों की मदद करने के लिए उतरें. लोगों के खाने पीने का प्रबंध करें. इस दौरान कई निर्देश दिए गए थे. वर्चुअल मीटिंग के दिन ही लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव गर्दनीबाग स्थित स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे गए थे. अगले दिन वे पीएमसीएच भी गए थे. जहां उन्होंने लोगों की समस्या सुनी थी
यह भी पढे़ं-
बिहारः कोविड मरीज के परिजन या सेवा करने वालों को खाना खिलाएगी सरकार, RJD ने कहा- सब दिखावा
बिहारः 2 से 18 साल की उम्र वालों को जल्द मिलेगी वैक्सीन, दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल को मिली मंजूरी