बिहारः लालू चाहते थे कि मुलायम सिंह यादव नहीं बनें प्रधानमंत्री, सुशील मोदी ने ट्वीट कर खोले ‘राज’
सुशील मोदी ने कहा- लालू प्रसाद और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना का टीका नहीं लेकर फैला रहे हैं भ्रम. आरजेडी ने 2015 के बिहार विस चुनाव में समाजवादी पार्टी को 4 सीट देकर मुलायम सिंह का किया था अपमान.
पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री आर राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया है. ये दोनों अपने-अपने अंदाज में कोरोना टीका के प्रति अविश्वास और भ्रम फैलाने की निगेटिव ब्रांडिंग कर लाखों गरीब-पिछड़े-ग्रामीण समर्थकों की जान जोखिम में डालने की कीमत पर राजनीति कर रहे हैं.
दिल्ली में उनकी मुलाकात की जो खुशनुमा तस्वीर जारी की गई है, उसमें दोनों ने मास्क नहीं लगा रखा है. दूसरी तरफ यही लोग देश के टीकाकरण अभियान पर तरह-तरह के बेतुके सवाल उठाकर गरीबों के हमदर्द बनते हैं.
दिल्ली में उनकी मुलाकात की जो खुशनुमा तस्वीर जारी की गई है, उसमें दोनों ने मास्क नहीं लगा रखा है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 14, 2021
दूसरी तरफ यही लोग देश के टीकाकरण अभियान पर तरह-तरह के बेतुके सवाल उठाकर गरीबों के हमदर्द बनतेे हैं।
‘सपा को चार सीट देकर मुलायम सिंह का किया था अपमान’
सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद और अखिलेश यादव अपने अपने प्रदेश में एक-दूसरे की पार्टी के पैर जमने नहीं देते. लालू प्रसाद ने कभी अखिलेख के पिता मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनने से रोक दिया था. आरजेडी ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) को केवल चार सीट देकर मुलायम सिंह का अपमान किया था.
हमें गैरजिम्मेदार विपक्षी नेताओं के बयान से ज्यादा अपने चिकित्साविज्ञानियों पर भरोसा करना चाहिए।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 14, 2021
12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए टीका जल्द
वहीं एक दूसरे ट्वीट में सुशील मोदी ने कोरोना की तीसरी लहर के बार में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए केंद्र सरकार तीन माह में देश भर में ऐसे 50 मॉड्यूलर अस्पताल बनाएगी. यहां आईसीयू और ऑक्सीजन का इंतजाम होगा. इसके साथ 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए जल्द टीका उपलब्ध कराने के लिए परीक्षण जारी हैं. हमें गैरजिम्मेदार विपक्षी नेताओं के बयान से ज्यादा अपने चिकित्साविज्ञानियों पर भरोसा करना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
Bihar Unlock Guideline: बिहार में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, दिन में मिली छूट; खुलेंगे दुकान और दफ्तर
कैमूरः दहेज के लिए हत्या, मायके वालों ने कहा- कभी 20 तो कभी 30 हजार के लिए किया जाता था प्रताड़ित