पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. पटना में उन्होंने अपनी बेटी मीसा भारती, पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव सहित परिवार के कई अन्य सदस्यों के साथ केक काटकर जन्मदिन पर जश्न मनाया. वीडियो में परिवार के कई लोग दिख रहे हैं. बच्चे भी हैं. केक काटकर लालू यादव ने घर के लोगों को खिलाया.


दूसरी ओर लालू यादव के जन्मदिन पर उनकी बेटी रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) ने भी ट्वीट किया. रोहिणी ने लालू प्रसाद को धुन का पक्का और जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाला बताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- "धुन का पक्का संधियों का काल, जनता की सेवा में रहे जो हरदम तैयार.. पर्वत को भी कर दें झुकने को मजबूर, ऐसा है लालू जी के विचारधारा का जो रूप.. स्वर और आवाज देकर, लोकतंत्र की डोर गरीबों दलितों के हाथों में लालू लाल ने दिया… बिहार के माटी के लाल को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं."






यह भी पढ़ें - Patna News: रांची में हमला हुआ तो नितिन नवीन को छोड़कर दूसरी दिशा में चली गई झारखंड पुलिस, जानें कैसे क्या हुआ


जिलों में भी मनाया जा रहा है जश्न


वहीं, एक और ट्वीट में रोहिणी ने लिखा- "डूबी हुई रेलवे को उबारा उसी ने गरीबों का अधिकार दिलाया जिसने.. ऐसा कोई दिन नहीं लालू जी के नाम की देश-दुनिया में गूंज नहीं.. गरीबों को जिसने अधिकार दिया है. जनता के दिलों पे वहीं राज किया है.. सामाजिक न्याय के योद्धा को हम सलाम करते हैं. गरीबों की आवाज को जो बुलंद करते हैं." इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने भी पिता लालू प्रसाद को जन्मदिन की शुभकामना दी है. लालू के जन्मदिन को लेकर आरजेडी के कार्यकर्ता भी जिलों में जश्न मना रहे हैं.


यह भी पढ़ें - Bihar News: बिहार के कई जेलों में एक साथ छापेमारी से हड़कंप, कैदियों के वार्ड में मिले चाकू, हीटर और कई आपत्तिजनक सामान