Lalu Yadav Birthday: लालू यादव के 76वें जन्मदिन पर जहानाबाद में भोज का आयोजन, विधायक ने बांटीं पाठ्य-पुस्तकें
Bihar News: लालू यादव का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर राज्य भर में आरजेडी समर्थकों द्वारा जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहानाबाद में भी भोज का आयोजन किया गया.
जहानाबाद: आजेडी सुप्रीमो लालू यादव के जन्मदिन पर रविवार को बिहार के कई हिस्सों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में जहानाबाद में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहानाबाद के काको प्रखंड के रानीपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में विधान परिषद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव एवं विधायक सुदय यादव सहित बड़ी संख्या में लोगों ने केक काटकर लालू यादव का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को भोज भी कराया गया.
'अपने हक की लड़ाई लड़ें लोग'
आजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सम्मान में जहानाबाद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने कहा कि लालू यादव देश दुनिया में सामाजिक न्याय और सामाजिक सद्भाव के प्रतीक हैं. उनके जन्मदिन पर हम लोग भोजन कराकर गरीबों की भूख मिटाने नहीं बल्कि उनके अंदर के भूख को जगाने आए हैं कि वे आगे बढ़ें और सम्मान की जिंदगी जिएं और अपने हक की लड़ाई लड़ें.
लालू को बताया सामाजिक सद्भाव का मसीहा
उन्होंने कहा कि समाज का गरीब तबका अभी भी अपने अधिकारों से वंचित है इसलिए उसे जागरूक होना जरूरी है. इस मौके पर विधायक सुदय यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव बाबा साहब अंबेडकर के बाद सामाजिक सद्भाव के दूसरे मसीहा हैं और उनके जन्मदिन को हम लोग गांव-गांव में मना कर लोगों को उनके हक के लिए जागरूक कर रहे हैं.
इधर मखदुमपुर विधायक सतीश दास ने इंद्रपुर और नेर गांव के दलित समाज के लोगों के बीच भोज का आयोजन करने के साथ- साथ कलम और किताब का वितरण किया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद सदैव दलितों का उत्थान चाहते हैं और उन्होंने गरीबों को पढ़ना-लिखना सीखो का नारा दिया है. इसी तरह जिला पार्षद आभा रानी ने यदु बिगहा और आजाद नगर के दलितों के बीच भोज का आयोजन कर आजेडी सुप्रीमो लालू यादव का जन्मदिन मनाया.
इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav Birthday: परिवार के साथ केट काटकर लालू यादव ने मनाया 76वां जन्मदिन, सीएम नीतीश ने बधाई, देखें तस्वीरें