पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर तबीयत खराब होने के बाद आननफानन उन्हें एम्स वापस लाकर भर्ती कराया गया है. जानकारी अनुसार चार डॉक्टर की टीम वार्ड के अंदर मौजूद है. वहीं, लालू के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर पार्टी नेता मनोज झा, प्रेमचंद गुप्ता, मीसा भारती, राजश्री यादव, संजय यादव, भोला यादव अस्पताल में मौजूद हैं.
भर्ती लेने से कर दिया था मना
मालूम हो कि बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर किए गए आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) को एम्स के डॉक्टरों ने एडमिट लेने से मना कर दिया था. सूत्रों के अनुसार एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें रांची रिम्स में ही इलाज कराने की सलाह दी थी. ऐसे में वो आज दोपहर तीन बजे दिल्ली से रांची के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन एयरपोर्ट पर ही उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें वापस अस्पताल लाया गया.
एयर एंबुलेंस से पहुंचे थे दिल्ली
बता दें कि मंगलवार को रिम्स के डॉक्टरों ने घंटों चली बैठक के बाद ये फैसला लिया था कि लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए रिम्स से दिल्ली एम्स भेजा जाए. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री की बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) दिल्ली से हेलीकॉप्टर लेकर आईं और पिता को अपने साथ दिल्ली लेकर चली गईं. लेकिन एम्स के डॉक्टरों ने लालू यादव की जांच की और फिर एडमिट करने की जगह उन्हें रीलिज कर दिया था.
आरजेडी ने साथा निशाना
इधर, लालू को एम्स में भर्ती नहीं करने को लेकर आरजेडी नेता ने सरकार पर निशाना साधा था. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता व विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार मिलकर लालू यादव की हत्या कराना चाहती है. उनका इलाज न हो ये लोग यही चाहते हैं. इसलिए दिल्ली एम्स ने एडमिट करने से मना कर दिया. यह बहुत गलत है. बिहार और केंद्र सरकार लालू के खिलाफ साजिश कर रही है. जनता माफ नहीं करेगी. लालू बीमार हैं. उनकी किडनी काम नहीं कर रही.
यह भी पढ़ें -