Lalu Yadav CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज (बुधवार) एक ही कार्यक्रम में नजर आ सकते हैं. बीते मंगलवार (14 जनवरी, 2025) को राबड़ी आवास में आयोजित दही-चूड़ा भोज में भले नीतीश कुमार को निमंत्रण नहीं मिला था लेकिन आज (15 जनवरी, 2025) पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) के यहां लालू के साथ नीतीश कुमार को भी बुलाया गया है. 


आज 11 बजे से पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलजेपी (RLJP) प्रमुख पशुपति पारस के विधायक कॉलोनी आवास पर मकर संक्रांति को लेकर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है. पारस के आवास पर इस भोज का आयोजन ऐसे समय में हो रहा है जब एनडीए में चिराग पासवान की वापसी के साथ ही उनको एक तरह से किनारे लगा दिया गया है.


लालू और नीतीश कुमार साथ दिखते हैं तो बिहार की राजनीति के नजरिए से यह अहम हो सकता है. सभी दलों को आमंत्रित किया गया है. अब दिलचस्प होगा कि कौन से नेता इसमें शिरकत करते हैं और क्या कोई नया राजनीतिक समीकरण बनता है. बिहार की सियासत में मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाले राजनीतिक दही-चूड़ा भोज के बहाने कई बार सियासी खेल हो चुका है.


तेजस्वी ने किया कंफर्म- 'जा सकते हैं लालू'


बीते मंगलवार की शाम पशुपति पारस लालू को निमंत्रण देने के लिए राबड़ी आवास गए थे. दही-चूड़ा भोज के लिए न्योता दिया. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि पशुपति पारस के यहां दही-चूड़ा का भोज होना है तो उसी के लिए वो निमंत्रण देने आए थे. तेजस्वी ने यह भी कहा कि लालू निमंत्रण मिला है तो शायद लालू यादव जाएंगे.


बता दें कि पशुपति कुमार पारस की पार्टी में पांच सांसद थे, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट एनडीए में उनको नहीं दी गई थी. बीजेपी की ओर से लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान को पांच सीट दी गई थी. उस दौरान भी पारस ने लालू से मुलाकात की थी, लेकिन उनके महागठबंधन में आने को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई थी. चुनाव में महागठबंधन में एंट्री नहीं मिल पाई थी. अब देखना होगा कि क्या कुछ नई तस्वीर निकलकर आती है.


'ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा': तेजस्वी यादव


उधर दूसरी ओर मकर संक्रांति पर देर शाम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के महागठबंधन में आने की अटकलों को खारिज कर दिया. कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है. अब सीधा चुनाव होगा. जनता का फैसला सिर-आंखों पर होगा. वैसे पहले भी वह ऐसे बयान देते रहे हैं कि नीतीश के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद हैं, लेकिन नीतीश की महागठबंधन में एंट्री हो गई थी.


यह भी पढ़ें- Chetan Anand: चुनावी साल में चेतन आनंद को CM नीतीश कुमार ने दे दिया बड़ा तोहफा, RJD को लगा झटका