Chhath 2024: परिवार के साथ लालू यादव ने किया छठ घाट का भ्रमण, तेजस्वी यादव भी रहे साथ
Chhath Ghats In Patna: पटना में छठ के तीसरे दिन लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और मीसा भारती समेत परिवार के अन्य लोगों ने विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण किया.

Lalu Yadav visited Chhath Ghats: महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. आज गुरुवार को डूबते सूरज को अर्ध्य दिया जाएगा. बिहार में राजनीति की बात करें या फिर छठ पर्व की इन दोनों ही जगह पर लालू परिवार का नाम हमेशा चर्चा में रहता है. गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमों लालू यादव अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तर्ज पर गंगा घाट का भ्रमण कर रहे हैं. बिहार में लालू परिवार के छठ की खूब चर्चा होती है, हालांकि लालू परिवार में लंबे समय से छठ नहीं हो रहा है.
स्टीमर से किया विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण
आज छठ के तीसरे दिन लालू प्रसाद यादव बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती समेत परिवार के अन्य लोगों ने राजधानी पटना स्थित विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण स्टीमर से किया. डूबते सूर्य को अर्ध्य आज यह तमाम नेता देंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हर साल की तरह आज भी स्टीमर पर सवार होकर गंगा घाट किनारे छठ व्रतियों को अर्ध्य करते देखेंगे.
बिहार सहित समूचे देश में भाईचारा, शांति, न्याय, एकता और रोज़गार का वास हो यही कामना छठी मैय्या से है।
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) November 7, 2024
श्री @yadavtejashwi जी
(मा० नेता प्रतिपक्ष, बिहार)#TejashwiYadav #ChathhPuja #bihar #india #trending #viral #video #Twitter pic.twitter.com/r4GA8ckp0t
आज छठ व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे
बिहार में चार दिवसीय छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है. आज छठ व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे. चार दिवसीय छठ व्रत पिछले मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ था. आज छठ का तीसरा दिन है. इस दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। डूबते सूर्य को अर्घ्य देने से पहले छठ व्रती खरना के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत रखते हैं और तीसरे दिन शाम को डूबते सूर्य की ओर मुंह करके खड़े होकर अर्घ्य देते हैं. व्रती सूर्य के अस्त होने तक पूजा-अर्चना में लीन रहते हैं। सूर्य अस्त होने के बाद लोग अपने घर लौट जाते हैं और फिर चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Chhath 2024: लोक आस्था के महापर्व में नहीं दिखी धर्म की दीवार, छठ की खरीदारी में बना रहा आपसी सौहार्द
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

