(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार के पॉलिटिकल DNA को लालू-नीतीश ने किया खराब, BJP ने बताया- क्यों मणिपुर में टूट गए JDU के 5 विधायक
Bihar Politics: सम्राट चौधरी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से उन्होंने दरभंगा परिसदन में बात की और महागठबंधन सरकार पर हमला बोला.
दरभंगा: एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को दरभंगा पहुंचे सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने महागठबंधन (Mahagathbandhan) की नई सरकार पर हमला बोला. वो दरभंगा परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. सम्राट चौधरी ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि सात पार्टी लेकर हमलोग खड़े हैं. हम तो कहते हैं कि आठवीं पार्टी जो एआईएमआईएम (AIMIM) है वो भी आप ही के साथ है, लेकिन बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ेगी और सभी दलों के नेताओं को हराएगी.
सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि लोकतंत्र में एक सिद्धांत के साथ राजनीति होती है लेकिन नीतीश कुमार ने पूरे सिद्धांत को खत्म कर दिया है. बिहार के पॉलिटिकल डीएनए को पिछले 32 सालों में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने मिलकर खराब कर दिया है. कहा कि नीतीश कुमार आज कह रहे हैं कि जनता दल यूनाइटेड को मणिपुर में तोड़ने का काम किया गया है लेकिन बात ये है कि वहां के जेडीयू नेताओं को नीतीश कुमार पर भरोसा ही नहीं है, इसीलिए वे लोग अब बीजेपी में शामिल हो गए.
यह भी पढ़ें- Patna News: शिक्षक अभ्यर्थी को बेरहमी से मारने वाले 'लाठीबाज एडीएम' केके सिंह पाए गए दोषी, आ गई जांच रिपोर्ट
बिहार की जनता ऊब चुकी
सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ये जो दूसरे दलों पर तोड़ने का आरोप लगाते है वो किस मुंह से बोल रहे हैं मुझे समझ में नहीं आ रहा है. बिहार में आपने कांग्रेस, एलजेपी, आरजेडी के साथ-साथ बीजेपी को तोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर एक कहावत चरितार्थ होती है. ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब आपकी ठगी से ऊब चुकी है इसीलिए 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता के कार्यकर्ताओं ने यह तय किया है कि बिहार के अंदर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से विजय हासिल करेगी.
यह भी पढ़ें- Darbhanga News: दरभंगा में डॉक्टर के घर भीषण चोरी, नकद समेत 27 लाख के सामान पर हाथ साफ, CCTV में घटना कैद