दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद बड़े बेटे के घर गए लालू यादव और राबड़ी देवी, फिर गायब मिले तेजप्रताप
Lalu Yadav Reached Patna: एयरपोर्ट से निकलने के बाद लालू यादव और राबड़ी देवी तेजप्रताप के घर गए थे. पिछली बार की तरह इस बार भी तेजप्रताप नहीं मिले. वो घर पर नहीं थे.
![दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद बड़े बेटे के घर गए लालू यादव और राबड़ी देवी, फिर गायब मिले तेजप्रताप Lalu Yadav and Rabri Devi went to elder son house after reaching Patna from Delhi, again Tej Pratap was not available at his home ann दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद बड़े बेटे के घर गए लालू यादव और राबड़ी देवी, फिर गायब मिले तेजप्रताप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/c65ad9ed05b02825e7629a6ec7facdab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होने के लिए लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) सोमवार की देर शाम दिल्ली से पटना पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) और बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) भी आईं. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सीधे लालू यादव और राबड़ी देवी अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के घर पहुंचे लेकिन वे अपने घर से गायब मिले. थोड़ी ही देर बाद तेजप्रताप यादव को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो वो तुरंत राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गए.
तेजप्रताप यादव ने कहा कि वो जिम चले गए थे इस वजह से घर पर नहीं थे. उन्होंने कहा कि जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो वो मिलने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे. इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों से उन्होंने मुलाकात की.
पिछली बार भी नहीं मिले थे तेजप्रताप
बता दें कि बिहार में दो विधानसभा सीटों पर कुछ दिनों पहले हुए उपचुनाव में प्रचार के लिए लालू यादव पहुंचे थे. उस समय भी राबड़ी देवी और मीसा भारती साथ में आईं थीं. उस समय भी वे घर पर नहीं मिले थे. आज सोमवार को जब पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें रिसीव करने के लिए दोनों बेटों में से कोई नहीं था.
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला (Fodder Scam) मामले में बांका उपकोषागार से फर्जी निकासी मामले में मुख्य आरोपी हैं. वो सीबीआई की विशेष अदालत (CBI Special Court) में पेश होने के लिए पटना आए हैं. कहा जा रहा है कि सीबीआई की विशेष अदालत का काम होने के बाद वे पार्टी कार्यालय में लगे स्पेशल लालटेन का उद्घाटन कर सकते हैं. इसके लिए पार्टी कार्यालय में जोरशोर से तैयारी की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)