Rohini Acharya: सारण से रोहिणी आचार्य के नामांकन में लालू यादव सहित जुटेंगे कई दिग्गज, कांटे की है टक्कर
Saran Lok Sabha Seat: बिहार की चर्चित सीटों में सारण इस सबसे टॉप पर है. वहीं, सोमवार को आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के नामांकन को लेकर छपरा में एक जनसभा आयोजित की गई है. इसमें कई दिग्गज जुटेंगे.
Rohini Acharya: सारण लोकसभा इस बार बिहार की हॉट सीटों में एक है और काफी चर्चा में भी है. एक तरफ इस सीट से आरजेडी के टिकट से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी के टिकट से राजीव प्रताप रूडी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां कांटे की टक्टर है और इसकी चर्चा भी काफी है. वहीं, रोहिणी आचार्य सोमवार (29 अप्रैल) की सुबह 10 बजे नामांकन करेंगी. नामांकन के बाद छपरा के राजेंद्र स्टेडियम जनसभा भी संबोधित करेंगी. इस मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सहित कई दिग्गज जुटेंगे.
सारण में कैंप कर रहे हैं लालू यादव
रोहिणी आचार्य नामांकन को लेकर सारण में मौजूद आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि उनके नामांकन के दौरान आप देखिएगा कि कल किस तरह से लोगों का प्रेम उनके प्रति देखने को मिलेगा. उसी की तैयारी में सभी जुटे हुए हैं. किसी को कम से कम परेशानी हो. इसकी व्यवस्था की जा रही है. शनिवार से ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव यहां हैं. लालू प्रसाद जी हम लोगों के अभिभावक हैं. उनका आशीर्वाद सबसे पहले जरूरी है.
'रोहिणी आचार्य पिता लालू यादव से लेंगी आर्शीवाद'
सुनील सिंह ने कहा कि सोमवार को रोहिणी आचार्य जी नामांकन कर रही हैं तो निश्चित रूप से पिता लालू प्रसाद यादव का ही पहला आर्शीवाद लेकर वो नामांकन करने जाएंगी और कल तेजस्वी यादव जी का कार्यक्रम हैं. आपने देखा भी होगा कार्यक्रम शेड्यूल सर्कुलेट भी हो गया है. जिस तरह से तेजस्वी यादव जी रोजगार के मामले में, शिक्षा के मामले में, स्वास्थ्य के मामले में सुधार लाए हैं तो उनको देखने और सुनने के लिए गजब का उत्साह पूरे बिहार में है. सोमवार आपको भी यहां देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: नौकरी के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, पूछे- 3 लाख प्रक्रियाधीन बहाली कब तक होगी?