पटनाइंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की दिल्ली में मंगलवार (19 दिसंबर) को चौथी बैठक होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए सोमवार (18 दिसंबर) को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनके बेटे एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सुनते ही लालू प्रसाद यादव तमतमा गए.


लालू यादव ने कहा कि हम लोग बैठक में शामिल होने जा रहे हैं. वहीं से निर्णय लेंगे. सभी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा और मोदी सरकार को उखाड़ कर फेंकेंगे. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम लोग दिल्ली में बैठक करेंगे और सभी मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि 2024 में वो फिर वापस आएंगे इस पर लालू प्रसाद यादव भड़क गए. लालू ने कहा, "रोज यही बात पूछते हैं. क्या है नरेंद्र मोदी? आएंगे तो आओ. 



सीएम नीतीश कुमार भी होंगे बैठक में शामिल


उधर, मंगलवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. नीतीश कुमार आज शाम में दिल्ली रवाना होंगे. आज दिन में जनता दरबार का उनका कार्यक्रम था जिसको लेकर शाम में दिल्ली जाने का प्लान बना है.


चार राज्यों के नतीजों के बाद हो रही बैठक


बता दें कि 19 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की यह चौथी बैठक है. पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी. दूसरी बैठक बेंगलुरु और तीसरी बैठक मुंबई में हुई थी.अब जब पांच राज्यों के विधानसभा के चुनाव के नतीजे आ गए हैं तो इंडी गठबंधन के नेता फिर से बैठक करने जा रहे हैं. चौथी बैठक छह दिसंबर को होने वाली थी लेकिन टल गई थी. 


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'इंडी गठबंधन में अगर हिम्मत है...', नीतीश का नाम लेते हुए क्या बोले गिरिराज सिंह?