(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RJD के 25वें स्थापना दिवस पर लालू यादव ने किया एलान, जल्द करेंगे बिहार के सभी जिलों का दौरा
वर्चुअल संबोधन के दौरान लालू यादव ने ये एलान किया कि वे जल्द बिहार आएंगे और लोगों से रूबरू होंगे. केवल पटना ही नहीं वो राज्य के हर जिले का दौरा करेंगे
पटना: राष्ट्रीय जनता दल के 25वें स्थापना दिवस पर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं समेत राज्य भर की जनता को संबोधित किया. वर्चुअल संबोधन के दौरान उन्होंने ये एलान किया कि वे जल्द बिहार आएंगे और लोगों से रूबरू होंगे. केवल पटना ही नहीं वो राज्य के हर जिले का दौरा करेंगे और वहां के लोगों से मिलकर अपने विचार रखेंगे.
कैसे आरजेडी का हुआ गठन?
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, " जब हम जनता दल से अलग हटे, तभी हमें पता था कि क्या करना है. ऐसे में सभी सहयोगियों के साथ बिहार भवन में मीटिंग कर पार्टी का गठन किया. नाम को लेकर चर्चा हुई, कि क्या नाम रखा जाए. तब हमने रामकृष्ण हेगड़े को कॉल किया, उन्होंने नाम सुझाया राष्ट्रीय जनता दल. इसके बाद पार्टी का गठन हुआ और तब से लगातार हम संघर्ष कर रहे. पुराने लोगों को याद होगा कि हमने कितना संघर्ष किया."
चुनाव में जेल में रहने का है मलाल
लालू यादव ने कहा, " पार्टी कर जन्म के बाद जितने चुनाव हुए, उसमें हमें अच्छी सीटें मिलीं. लेकिन मेरे जेल जाने के बाद जब-जब चुनाव आए मैं तड़पता रहा क्योंकि मैं बाहर नहीं आ पाया. मुझे इस बात का मलाल है. तेजस्वी से बात होती थी. उसने कहा कि पापा हम निपट लेंगे. आप घबराइए नहीं."
उन्होंने कहा, " हम जननायक कर्पूरी ठाकुर का सपना पूरा कर रहे हैं. हम वंचितों को उनका अधिकार दिला रहे हैं. पार्टी का भविष्य उज्ज्वल है. 5-5 पीएम बनाने में हमने सहयोग किया. नीतीश कुमार व्याकुल थे, इसलिए उनको मंत्री बनवा दिया. सभी बातें बताने का समय नहीं है."
बेरोजगारी कोरोना से भी बड़ी महामारी
आरजेडी सुप्रीमो ने कहा, " हमारे साथ जनता की ताकत है. झारखंड में भी हमने राज किया. निकट भविष्य में हम देश को आगे बढ़ाएंगे. आज महंगाई और बेरोजगारी कोरोना से भी बड़ी महामारी है. सरकारी क्षेत्रों का निजीकरण किया जा रहा, ये देश के लिए अच्छा नहीं है. महंगाई इतनी है कि मत पूछिए. हमारे कार्यकाल में ऐसा होता तो लोग चलने नहीं देते. आज घी पीछे छूट गया. पेट्रोल-डीजल आगे निकल गया."
उन्होंने कहा, " आज देश को पीछे धकेल दिया गया है. हम पीछे जा रहे है. इसकी पूर्ति करना मुश्किल है. सामाजिक ताना-बाना बदल गया है. सत्ता के लिए देश को बर्बाद किया जा रहा है. ऐसे में आरजेडी कार्यकर्ता सामाजिक ताना-बाना को मजबूत रखने के लिए लोगों को प्रेरित करें. हम पीछे नहीं हटेंगे. मिट जाएंगे, लेकिन टूटेंगे नहीं. पार्टी को मजबूत करने का कार्यकर्ता काम करें. यही पार्टी तमाम समस्याओं निजात दिलाएगी."
बीजेपी पूरा करे अपना चुनावी वादा
उन्होंने कहा, "आज बिहार में रोज हत्याऐं होती हैं. भ्रष्टाचार चरम पर है. ये इतना झूठ बोलते हैं. बिहार बहुत पीछे चला गया है. पलायन बढ़ गया. लॉकडाउन में लौटने वालों को आरजेडी ने घर तक पहुंचाया. आरजेडी के 10 लाख नौकरी के एलान पर बीजेपी ने 19 लाख नौकरी का वादा किया. अब जब सरकार बनी है, तो वे वादा पूरा करें."
अंत में भावुक होते हुए उन्होंने कहा, " राबड़ी और तेजस्वी नहीं होते तो रांची में ही मेरी मौत हो जाती. वो एयरोप्लेन से दिल्ली ले आए. यहां एम्स में डॉक्टरों ने बहुत अच्छा इलाज किया. आज मुझे खुशी बहुत खुशी हुई तेजस्वी और तेज प्रताप को देख कर. दोनों के भाषण में दम है. तेजस्वी ने कम उम्र में बिहार में जो किया, उसकी उम्मीद मुझे नहीं थी. इसमें पार्टी नेता ने भी सहयोग किया. इसलिए सब एक जुट रखकर पार्टी को मजबूत करें. सभी को धन्यवाद. जगतानंद भाई को प्रणाम, उन्हें बहुत जनकरी है. वो हमेशा साथ रहे है. "
यह भी पढ़ें -
Bihar Flood News: साल नया लेकिन दर्द पुराना, बाढ़ ने किया बिहार को फिर बेबस, हजारों लोग हुए बेघर