Lalu Yadav News: पटना के मरीन ड्राइव का लुत्फ उठाने शिवानंद के साथ पहुंचे लालू यादव, 'फिट अवतार' में दिखे RJD सुप्रीमो
Lalu Yadav: केंद्र और बिहार की राजनीति में इन दिनों लालू यादव की काफी चर्चा हो रही है. वहीं, मंगलवार को पटना के मरीन ड्राइव पहुंचे लालू यादव का एक अलग ही रूप देखने को मिला.
पटना: आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. पटना में उनके रहने राजनीतिक हलचल तेज हो जाती है. काफी समय से लालू यादव बीमार चल रहे थे, लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वो अभी स्वस्थ दिख रहे हैं. इसके बाद से उनकी राजनीतिक सक्रियता भी बढ़ गई है. वहीं, लालू यादव का एक वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. लालू यादव स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शाम में मरीन ड्राइव (Marine Drive) का लुत्फ उठाने पहुंचे थे, उनके साथ शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) भी साथ गए थे. इस दौरान लालू यादव के साथ लोग सेल्फी खिंचवाने के लिए उत्सुक दिखे.
लालू यादव को देखने के लिए जमा हो गई थी भीड़
लालू यादव स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में गांधी मैदान भी पहुंचे थे. इसके बाद शाम में वो मरीन ड्राइव पहुंचे थे. मरीन ड्राइव लालू यादव काफी देर तक रहे. उनके साथ आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी भी थे. इस दौरान दोनों काफी देर तक मरीन ड्राइव का आनंद उठाया. साथ ही लालू यादव और शिवानंद तिवारी कुल्फी भी खाएं. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी. लोग लालू यादव को देखने और सेल्फी खिंचवाने के लिए कोशिश कर रहे थे.
तेजस्वी यादव भी कुछ दिन पहले पहुंचे थे मरीन ड्राइव
बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कुछ दिन पहले मरीन ड्राइव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मरीन ड्राइव पर मौजूद दुकानदारों से उनका हाल-चाल जाना था और उनसे उनकी समस्या भी पूछा था. इसके साथ ही साफ-सफाई के लिए विशेष निर्देश भी दिए थे. वहीं, लालू यादव इन दिनों राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं. केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. इसके साथ ही विपक्षी एकता मुहिम में भी लालू यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. अभी कुछ दिन पहले बिहार में मंत्रिमंडल सहित कई मुद्दों को लेकर लालू यादव राहुल गांधी से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे थे. मीसा भारती के आवास पर लालू यादव से मुलाकात करने राहुल गांधी पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: PM नरेंद्र मोदी की तारीफ में CM नीतीश के लिए क्या बोल गए जीतन राम मांझी? लालू पर भी हमला