लालटेन की ‘रोशनी’ से CM नीतीश कुमार के विकास को ढूंढेंगे लालू यादव, MLC के लिए होने वाले चुनाव पर दिया बड़ा बयान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चौथे कार्यकाल का 24 नवंबर को एक साल पूरा हो रहा है. इस मौके पर लालू यादव भी पटना में हैं वो कल ही छह टन की लालटेन का उद्घाटन भी करने वाले हैं.
![लालटेन की ‘रोशनी’ से CM नीतीश कुमार के विकास को ढूंढेंगे लालू यादव, MLC के लिए होने वाले चुनाव पर दिया बड़ा बयान Lalu Yadav attack on CM Nitish Kumar on completing one year of current government, big statement on the election for MLC ann लालटेन की ‘रोशनी’ से CM नीतीश कुमार के विकास को ढूंढेंगे लालू यादव, MLC के लिए होने वाले चुनाव पर दिया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/565aba5c127dbc153ce35a18165aac55_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः 24 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के चौथे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हो रहा है. एक तरफ जेडीयू की ओर से इस मौके पर कार्यक्रम रखा गया है तो वहीं दूसरी ओर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी पटना में ही हैं. मंगलवार को लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वे लालटेन की रोशनी से नीतीश कुमार के विकास को ढूंढेंगे. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी फेल हो चुकी है. जिस तरीके से महिलाओं के साथ व्यवहार हो रहा है क्या ये नीतीश कुमार को शोभा दे रहा है?
बिहार की 24 सीटों पर एमएलसी के लिए होने वाले चुनाव पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इसपर बातचीत हो रही है, सब मिलकर लड़ेंगे. चिराग पासवान (Chirag Paswan) से भी बात हो रही है. बता दें कि इस चुनावी मैदान में एलजेपी (रामविलास) भी अपने उम्मीदवार उतारने वाली है. हालांकि चर्चा है कि इस चुनाव में चिराग की पार्टी अकेले नहीं लड़ेगी. हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान की मुहर लगनी बाकी है.
यह भी पढ़ें- Buxar News: बक्सर में पुलिस ने 29 होटलों में की छापेमारी, शराब के साथ 3 लोग गिरफ्तार, 12 बाराती भी नशे में पकड़े गए
कल ही छट टन की लालटेन का होगा उद्घाटन
लालटेन की रोशन से नीतीश कुमार के विकास को ढूंढने से पहले लालू यादव पार्टी कार्यलय में लगी छट टन की खास लालटेन का उद्घाटन करेंगे. इस स्पेशल लालटेन की तैयारी पार्टी कार्यालय में काफी दिनों से हो रही है. इसकी कई खासियत है. पार्टी कार्यालय में ही इसे असेंबल किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस लालटेन की हाईट छह फीट ऊंची है और पार्टी कार्यालय में दिन-रात जलेगी. वहीं, ईंधन के रूप में गैस का इस्तेमाल होगा. बुझने से पहले लालटेन में गैस अपने आप भर जाएगी. इसे राजस्थान से मंगाया गया है और आरजेडी कार्यालय में असेंबल किया गया है.
मौजूदा सरकार के एक वर्ष पर कल जेडीयू का कार्यक्रम
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चौथे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर 24 नवंबर को जेडीयू की ओर से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा. इस परिचर्चा में नीतीश के कार्यकाल की उपलब्धियों पर चर्चा होगी. कार्यक्रम के लिए जेडीयू ने एक टैग-लाइन दिया है, ‘पारदर्शी नेतृत्व-समावेशी विकास, 15 साल-बेमिसाल’.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)