Lalu Yadav: 'हिंदू नहीं हैं PM मोदी', जनविश्वास रैली में लालू यादव का हमला, नीतीश के फैसले पर बताई पूरी बात
Jan Vishwas Rally: आरजेडी की जन विश्वास रैली में लालू यादव ने पुराने दिनों की कई बातें कही. वहीं, इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश और पीएम मोदी को खूब सुनाया.
![Lalu Yadav: 'हिंदू नहीं हैं PM मोदी', जनविश्वास रैली में लालू यादव का हमला, नीतीश के फैसले पर बताई पूरी बात Lalu Yadav attacked BJP leaders PM Narendra Modi and Nitish Kumar in RJD Jan Vishwas rally held in Patna Lalu Yadav: 'हिंदू नहीं हैं PM मोदी', जनविश्वास रैली में लालू यादव का हमला, नीतीश के फैसले पर बताई पूरी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/03/b6bdd42a7b0011cd2a4884953b2da4031709461896475624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राजधानी पटना में रविवार को आयोजित जनविश्वास रैली (Jan Vishwas Rally) में लाखों की भीड़ जुटी हुई है. इस रैली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत विपक्ष के कई दिग्गज पहुंचे हुए हैं. वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav)के भाषण सुनने के लिए भीड़ काफी उत्साहित दिखी. इस दौरान लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी जब जनविश्वास यात्रा पर थे व पूरे बिहार का दौरा कर रहे थे तब आप लोगों से कह रहे थे कि रैली में आइएगा, पापा ने बुलाया है. लाखों की संख्या में आप लोग आए हैं, सभी को धन्यवाद. आगे सामंतवाद और मंडल कमीशन का जिक्र किया.
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी क्या है, क्या चीज है? मोदी परिवारवाद पर बोलते हैं, यह बताओ मोदी जी आपको संतान क्यों नहीं हुआ? तुम्हारे पास परिवार नहीं है. मोदी तुम हिंदू भी नहीं है. किसी की मां मरती है तो बेटा बाल अपना छिलवाता है. तुम क्यों नहीं छिलवाए? जब तुम्हारी मां का निधन हुआ.
हम लोग से गलती हुई- लालू यादव
लालू यादव ने कहा कि जो बिहार फैसला लेता है वही देश के लोग अनुकरण करते हैं. मेरा किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, मेरी बेटी यहां रोहिणी आई है. अपनी किडनी हमको दी, जीवन दान दी. तेजस्वी महागठबंधन सरकार के दौरान लाखों रोजगार दिया, हम रोज पूछते पूछते थे आज कितना रोजगार दिया? तेजस्वी अच्छा काम किया. 2017 में जब नीतीश महागठबंधन से एनडीए में गए थे तो नीतीश को हम गाली नहीं दिए. हम कहे थे पलटूराम है. इसके बाद हम उनको फिर महागठबंधन में दोबारा लिए. हम लोग से गलती हुई.
'दिल्ली पर हम लोगों को कब्जा करना है'
आगे आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि आज की रैली की भीड़ को देखकर नीतीश को पता नहीं और कौन-कौन सी बीमारी हो जाएगी. उन्होंने पुराने अंदाज में कहावत कही. 'लागल लागल झुल्हनिया में धक्का बलम कोलकाता चलो'. इसके बाद लालू यादव ने कहा कि मोदी कहे थे मेरी सरकार बनी तो सब के खाते में 15 लाख आएगा. हम भी विश्वास कर लिए कि हो सकता है आएगा, सब का खाता जन धन योजना के तहत खुला, 15 लाख लेकिन नहीं आया, सब को मोदी ने ठेंगा दिखा दिया. सब मिलकर विपक्षी दल लोकसभा चुनाव लड़ेंगे व मोदी को विदा करेंगे. दिल्ली पर हम लोगों को कब्जा करना है.
ये भी पढे़ं: Jan Vishwas Rally Patna: '120 हटाओ, देश बचाओ', जन विश्वास रैली में अखिलेश यादव ने BJP की हार का दिया मंत्र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)