पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के जल्द ठीक होने को लेकर दुआओं का दौर जारी है. लोग अपने चहेते नेता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने भी अपने चहेते राजनेता के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि लालू यादव की तबीयत बिगड़ने की दुखद खबर मुझे मिली. महादेव आपको शीघ्र स्वस्थ लाभ दें, मेरी उनसे प्रार्थना है.
इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने भी बिहार सरकार से लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने का आग्रह किया है. मोदी ने कहा कि राज्य सरकार को लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए. सुशील मोदी ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद जल्द ठीक हो कर घर लौटे. लालू प्रसाद फिलहाल पटना के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
राबड़ी आवास में सीढ़ी से उतरते वक्त गिर गए थे लालू
बदा दें कि लालू प्रसाद यादव रविवार को पटना स्थित राबड़ी आवास में सीढ़ी से उतरते वक्त गिर गए थे. इसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उनके कमर और कंधे में चोट लगने की बात कही. लालू यादव के दाएं कंधे में माइनर फ्रैक्चर बताया गया. तब डॉक्टर ने उन्हें घर पर ही आराम करने की सलाह दी थी, उसी दिन रात में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें सोमवार की सुबह उन्हें पटना के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है. हालांकि, डॉक्टर उनकी किडनी को लेकर चिंतित हैं.
इलाज के लिए सिंगापुर जाने वाले थे लालू
गौरतलब है कि 75 साल के लालू यादव के किडनी में संक्रमण है. उन्हें फेफड़ों में पानी जमा होने और रक्तचाप समेत कई तरह की बीमारियां है. वह गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए सिंगापुर जाकर डॉक्टर से सलाह लेना चाहते थे. इसके लिए हाल ही में कोर्ट ने उनका पासपोर्ट जारी किया है. बता दें कि चारा घोटाले मामले में सजा के दौरान भी लालू यादव को रांची रिम्स के स्पेशल वार्ड में रखा गया था, जहां डॉक्टरों की टीम हर रोज उनके हेल्थ का ध्यान रखती थी.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav News: प्रधानमंत्री मोदी ने लालू यादव की तबीयत का हाल जाना, अस्पताल में भर्ती हैं RJD सुप्रीमो