Lalu Yadav Attacks Bihar CM Nitish Kumar: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार (23 अक्टूबर) को पत्रकारों से बातचीत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला. लालू यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह के राज में और नीतीश कुमार के राज में कोई फर्क नहीं है. गिरिराज की आदत है. इसी तरह की बात बोलते रहता है. बस में है? हिंदू-मुस्लिम सब रहेगा.
इस सवाल पर कि क्या यहां दंगा-फसाद कराना चाहते हैं? इस पर लालू यादव ने कहा कि हम लोगों के रहते दंगा-फसाद कैसे करा देगा? तेजस्वी यादव कह रहे हैं अगर कुछ भी हुआ तो इसके जिम्मेदारी सीएम नीतीश कुमार हैं. इस पर लालू यादव ने कहा कि ठीक बोले हैं. लालू प्रसाद यादव गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' और बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह के विवादित बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दे रहे थे.
कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार पर किया हमला
बता दें कि कांग्रेस ने भी सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. बीते मंगलवार (22 अक्टूबर) को कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी अब कंफ्यूज हो गई है. पहले भारतीय जनता पार्टी राम-राम कर रही थी, फिर सनातन-सनातन कह रही थी और अब हिंदू-हिंदू पर आ गई है. राम-राम छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के लोग जाम-जाम में फंस गए हैं. ये बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह की भाषा नहीं है. नीतीश कुमार जी की भाषा है."
राजेश राठौर ने कहा, "आने वाले दिनों में दिखेगा पटना में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता वही बोलेंगे जो अररिया के सांसद बोल रहे हैं. नीतीश कुमार के राज्य में आपके गठबंधन का एक सांसद किस प्रकार से कह रहा है कि अगर अररिया में रहना है हिंदू-हिंदू बोलना है. इसका मतलब है बिहार में रहना है तो हिंदू-हिंदू बोलना है. इसका सही जवाब नीतीश कुमार और जेडीयू देगी."
यह भी पढ़ें- BJP सांसद के बयान से CM नीतीश कुमार पर गरम हो गए तेज प्रताप यादव, मुसलमानों के लिए कही बड़ी बात