पटनाः बिहार में कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव (Bihar By-Election) हो रहा है. कांग्रेस (Congress) और आरजेडी (RJD) दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर लालू यादव (Lalu Yadav) ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर दिल्ली में कहा कि गठबंधन क्या होता है? उसको (कांग्रेस) हारने के लिए दे देते हम सीट या जमानत जब्त कराने के लिए? एक सवाल पर कि आरजेडी का गठबंधन बीजेपी के साथ हो गया है, इसपर लालू यादव ने भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) पर भी हमला बोला और अपशब्द का इस्तेमाल किया.


गौरतलब हो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) रविवार को पटना आने वाले हैं. इसके पहले दिल्ली में उन्होंने उक्त बयान दिया है. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो बेल मिलने के बाद दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) के आवास में रह रहे हैं. उप चुनाव को लेकर वे लगभग तीन सालों के बाद पटना पहुंचेंगे. लालू यादव दिल्ली से साढ़े चार बजे रवाना होंगे.






गौरतलब हो कि बिहार में तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर उप चुनाव हो रहा है. कांग्रेस ने तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा को और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वर स्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है.


गठबंधन में होते हुए भी कांग्रेस इसलिए अलग चुनाव लड़ रही है क्योंकि आरजेडी ने कुशेश्वर स्थान और तारापुर से अपना उम्मीदवार उतार दिया था. वहीं, कांग्रेस का कहना था कि कुशेश्वर स्थान उसकी परंपरागत सीट है इसलिए वह सीट उसे दी जाए. जब ऐसा नहीं हुआ तो दोनों सीटों से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतार दिया. 



यह भी पढ़ें- 


Model Mona Roy Murder: मॉडल मोना राय की हत्या मामले में भोजपुर से पकड़ा गया सुपारी किलर, 5 लाख में हुई थी बात


Bihar Politics: सुशील मोदी का बयान- RJD को जिताने के लिए कांग्रेस लड़ रही चुनाव, बयानबाजी दिखावा, सावधान रहें लोग