राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का रविवार को जन्मदिन था. आरजेडी सुप्रीमो के जन्मदिन के एक पहले ही शनिवार को परिवार की ओर से केट काटा गया और परिवार के साथ लालू यादव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं. वहीं रविवार को इस खास मौके पर राबड़ी देवी के मुंह बोले भाई और विधान पार्षद सुनील सिंह के आवास पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लालू परिवार के सभी सदस्य वहां पहुंचे हुए थे. इस दौरान कई कलाकार भी मौजूद थे.
तेजस्वी यादव को सीएम बनने के गीत पर पत्नी राजश्री यादव ने भी लगाए ठुमके
उसी कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें महिलाएं तेजस्वी यादव के सीएम बनने का गीत गा रही हैं और उस गीत पर महिलाओं के साथ तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव भी ठुमके लगा रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं तेजस्वी यादव के सीएम बनने के गीत गा रही हैं और इस गीत पर राजश्री यादव अपने पति के सीएम बनने की खुशी में जमकर ठुमके लगा रही हैं.
लालू यादव के जन्मदिन पर आयोजित इस कार्यक्रम में चारो तरफ उल्लास का माहौल दिख रहा है. महिलाएं पूरे जोश में गीत गाते हुए दिख रही हैं. गीत कुछ इस प्रकार है "हम तो जानत बबुआ सीएम होइए हो". इस गीत को गाते हुए महिलाएं राजश्री यादव को हाथ पकड़कर नचा भी रही थीं. इस गीत के दौरान सुनील सिंह की पत्नी और कई महिलाएं मौजूद थीं. इस कार्यक्रम में आरजेडी की कई महिला विधायक भी मौजूद हुई थी.
मशहूर लोक गायक भरत शर्मा व्यास ने भी गाया गीत
लालू यादव के जन्मदिन पर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का चर्चा जोरों पर रहा. इस दौरान शाम को केक कटा गया. बिहार के मशहूर लोक गायक भरत शर्मा व्यास तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के लिए गीत गा रहे थे. भरत शर्मा अपनी धुन में गा रहे थे ''तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाइये हे देवी मैया''.
इससे पहले भी कई बार आरजेडी विधायक और बड़े नेता भी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कर चुके हैं, हालांकि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उसी वक्त इस मामले को सिरे से खारिज कर दिया था और कहा था कि ना मुझे सीएम बनना है और ना नीतीश कुमार को पीएम बनना है. हमें देश और बिहार के हित के लिए जो कुछ करना है वह करेंगे.
इसे भी पढ़ें: Darbhanga News: दरभंगा एम्स की जमीन कैंसल होने के मामले में सामने आया सीएम नीतीश का बयान, क्या बोल गए 'सुशासन बाबू'?