(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lalu Yadav Birthday: नीतीश कुमार ने लालू यादव को दी बधाई, जीतन राम मांझी बोले- सदैव मुस्कुराते रहें
लालू यादव के चाहने वालों और राजनीतिक दल के नेताओं की ओर से लगी बधाई की होड़.दिल्ली में लालू की बेटी ने गुरुवार की रात केक काटकर मनाया जन्मदिन, शेयर कीं तस्वीरें.
पटनाः 11 जून को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है. ऐसे में परिवार के साथ उनके चाहने वालों और राजनीतिक दल के नेताओं की ओर से बधाई की होड़ लगी है. हर कोई अपने-अपने तरीके उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लालू यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. वहीं, ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी शुभकामनाएं दी.
जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा “बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री आदरणीय लालू यादव जी को उनके जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. आप दीर्घायु हों, सदैव मुस्कुराते रहें ईश्वर से यही कामना है.” इस तरह जीतन राम मांझी ने लालू यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.
बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री आदरणीय.@laluprasadrjd जी को उनके जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएँ।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) June 11, 2021
आप दीर्घायु हों,सदैव मुस्कुराते रहें ईश्वर से यही कामना है।
मीसा भारती और तेज प्रताप ने दी बधाई
बता दें कि इसके पहले गुरुवार की रात दिल्ली में अपनी बेटी के साथ रहे लालू यादव ने साधारण तरीके से अपने जन्मदिन को मनाया. मीसा ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर पिता को जन्मदिन की बधाई दी और लिखा “पापा से ही जहां है, पापा जहां हैं वहीं जहां है! Happy Birthday Papa!” एक तस्वीर में लालू यादव को राबड़ी देवी केक भी खिलाती नजर आ रही हैं. मीसा ने भी केक खिलाया. इसके साथ ही शुक्रवार को देत प्रताप यादव ने भी बधाई दी है.
राजलक्ष्मी ने भी दी अपने पिता को बधाई
लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी यादव ने भी एक ट्वीट के जरिए अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "पापा आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. हम आपको प्यार करते हैं. आप उन लाखों लोगों की उम्मीद हो जिनका दशकों तक शोषण किया गया. आप उनकी आवाज रहे हैं. आप समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त करने और सामाजिक न्याय प्रदान करने योद्धा हैं."
यह भी पढ़ें-
बिहारः सास और पिता की हत्या कर शव को दफनाया, दोनों के प्रेम विवाह से नाराज था बेटा
बिहारः पटना में होने वाली थी एक ट्रक शराब की डिलीवरी, इस एक गलती ने मंसूबों पर फेरा पानी