Lalu Yadav Birthday: घोड़े पर सवार होकर RJD नेता ने काटा केक, गांव में घूम-घूमकर लगाए नारे
घोड़े पर बैठे आरजेडी नेता समर्थकों के साथ लालू यादव को जन्मदिन की मुबारकबाद देते दिखे. साथ ही लालू यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए. केक काटने के साथ ही उन्होंने घर में लालू यादव की पूजा भी की.
हाजीपुर: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 74वां जन्मदिन है. पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. आरजेडी कार्यकर्ता और नेता लालू यादव का जन्मदिन मनाने में जुटे हुए हुए हैं. इसी क्रम में बिहार के हाजीपुर में आरजेडी नेता अनोखे अंदाज में लालू यादव का जन्मदिन मनाते दिखे. आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव ने घोड़े पर सवार होकर केक कट किया. फिर लालू यादव की तस्वीर और आरजेडी के झंडा लेकर समर्थकों के साथ पूरे गांव का चक्कर लगाया.
भगवान की तरह की पूजा
इस दौरान घोड़े पर बैठे आरजेडी नेता समर्थकों के साथ लालू यादव को जन्मदिन की मुबारकबाद देते दिखे. साथ ही लालू यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए. केक काटने के साथ ही उन्होंने घर में पूजा का मंडप बनाकर, उसमें लालू यादव की कई तस्वीर लगा कर, उनकी पूजा की और फिर उनकी आरती उतारी.
जनता के दिल में बनाई जगह
मालूम हो कि आज ही के दिन साल 1948 में लालू यादव का जन्म बिहार के फुलवरिया में हुआ था. लालू यादव छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय थे. 1977 में पहली बार छपरा से जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़कर वो लोकसभा पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने काफी संघर्ष किया, जिसके बदौलत 1990 में वो बिहार के मुख्यमंत्री बने. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने बिहार के जनता के दिल में अपने अनोखे अंदाज के बदौलत जगह बनाई. हालांकि, साल 2017 में भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें जेल जाना पड़ा. हाल ही में वो जमानत पर बाहर आए हैं.
यह भी पढें -
बिहारः केंद्र सरकार से अपील करते हुए बोले जीतनराम मांझी, चुनाव हो सकते हैं तो जनगणना से परहेज क्यों?
पप्पू यादव का आरोप- 'मूर्खता' से जनसंहार को फिर न्योता दे रही सरकार; जानें क्या है पूरा मामला