(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lalu Yadav Campaign: चुनाव प्रचार में जाने से पहले बोले लालू यादव- जनता सर्वोपरि, उनका आशिर्वाद लेने मैं जाऊंगा
लालू यादव ने कहा कि जनता अब एनडीए की सरकार को बर्दाश्त करने वाली नहीं है.आरजेडी सामाजिक सदभाव को माजबूत करने वाली पार्टी है.उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना तो सरकार को करानी ही होगी.
पटना: लगभग तीन सालों बाद रविवार को बिहार पहुंचे आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) 27 अक्टूबर से चुनाव प्रचार में शामिल होंगे. इस संबंध में सोमवार को उन्होंने बयान जारी कर कहा, " जनता सर्वोपरि है. उसका आशिर्वाद लेने मैं 27 अक्टूबर को तारापुर (Tarapur) और कुशेश्वरस्थान (KusheshwarSthan) जाऊंगा. जनता का मुझे पूरा समर्थन और सहयोग मिलेगा. आरजेडी उमीदवार भारी बहुमत से उपचुनाव में जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जनता तंग आ चुकी है.
एनडीए सरकार को बर्दाश्त नहीं जनता
उन्होंने कहा, " जनता अब एनडीए की सरकार को बर्दाश्त करने वाली नहीं है. " एक प्रश्न के उत्तर मे उन्होंने कहा कि सभी वर्ग और जाति के लोग एकजुट हो कर आरजेडी उमीदवार को वोट करेंगे. आरजेडी सामाजिक सदभाव को माजबूत करने वाली पार्टी है. सभी वर्ग, तबके को साथ ले कर चलती है. सामाजिक न्याय और सत्ता में सबको भागीदारी और सम्मान, अधिकार दिलाना हमारा मकसद है."
कब होगा दोनों सीटों पर मतदान
उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना (Caste Based Census) तो सरकार को करानी ही होगी. इस अवसर पर प्रदेश आरजेडी अध्यक्ष जगदनानंद सिंह (Jagdanand Singh) उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम जारी की जा रही है. आरजेडी सुप्रीमो पहले तारापुर, फिर कुशेश्वरस्थान जाएंगे. मालूम हो कि बिहार में दो विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. मुंगेर के तारापुर और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट पर होने वाले चुनाव में अलग-अलग पार्टियों के कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं.
30 अक्टूबर को सुबह छह बजे से शाम 7:30 बजे तक मतदान होगा. वहीं, मतगणना की तारीख दो नवंबर को तय की गई है. बता दें कि उपचुनाव सभी पार्टियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. लेकिन ये जेडीयू के लिए सबसे ज्यादा अहम है. चूंकि, खाली हुई दोनों सीट जेडीयू के खाते में थी, ऐसे में उनके सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती है.
यह भी पढ़ें -