पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को सोमवार की सुबह पटना के बेली रोड स्थित एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लालू यादव के दाएं कंधे में माइनट फ्रैक्चर बताया गया था. आरजेडी प्रमुख रविवार की शाम राबड़ी आवास में सीढ़ी से उतरते समय गिर गए थे. फिलहाल उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया है. पहले से ही कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त लालू की हालत अभी नियंत्रण और स्थिर बताई जा रही है.


बता दें कि 75 वर्ष के लालू प्रसाद की किडनी में संक्रमण, फेफड़ों में पानी जमा होने और रक्तचाप समेत कई तरह की बीमारियां है. वह गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए सिंगापुर जाकर डाक्टरों से सलाह लेना चाह रहे थे. इसके लिए हाल ही में अदालत ने उनका पासपोर्ट जारी किया है. वहीं, लालू यादव फिलहाल पटना के एक बड़े अस्पताल के आइसीयू में भर्ती हैं. उनका एमआरआई स्केन भी कराया गया है. हालांकि, डॉक्टर उनकी किडनी को लेकर चिंतित है, जिसके लिए उन्हें दिल्ली भी ले जाया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- Lalu Yadav News: पटना के एक बड़े अस्पताल में लालू यादव को कराया गया भर्ती, दाएं साइड कंधे में कल हुआ था फ्रैक्चर


प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टर ने दी थी आराम की सलाह


दरअसल, रविवार को सीढ़ी से गिरने के बाद लालू यादव की प्रारंभिक जांच कराई गई थी. तब डॉक्टर ने उन्हें घर में रहने की सलाह दी थी, पर रात में तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद सुबह उन्हें भर्ती कराना पड़ा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद ड्राइव कर अपने पिता लालू यादव को लेकर अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि रात में उनका शुगर लेवल बढ़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


राबड़ी देवी के सरकारी आवास में हुई घटना


बता दें कि अभी हाल ही में चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव बेल पर बाहर आए हैं. पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. रविवार को लालू यादव दो मंजिले आवास की सीढ़ियों से उतर रहे थे. इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और पैर फिसल गया. पैर फिसलने के कारण वो गिर गए. इसके बाद उन्हें तुरंत उठाया गया और पटना के कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया. यहां जांच के बाद पता चला कि उनके कंधे और कमर में चोट लगी है तथा दाएं कंधे में माइनर फ्रैक्चर भी है.


ये भी पढ़ें- Narendra Singh Death: बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का पटना में निधन, लालू यादव और नीतीश कुमार के भी थे खास