Misa Bharti: राजधानी पटना में भी लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती तीसरी बार पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं और पूरी जोर शोर से जनसंपर्क अभियान में जुटी हैं. मीसा भारती ने आज (5 अप्रैल) पटना के कई इलाको में जनसंपर्क किया. वहीं, इस दौरान एबीपी न्यूज़ से उन्होंने खास बातचीत की. बातचीत में उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र की जनता दो बार बीजेपी को मौका दे चुकी है. इस बार चुकने वाली नहीं है. हमें पूरा जन समर्थन मिल रहा है. हर हाल में इस बार हम पाटलिपुत्र सीट को जीत कर रहेंगे.
इस दौरान मीसा भारती ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर देश में हमारी सरकार बनती है तो प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी कई नेता जेल में बंद होंगे.
निशाने पर रहे पीएम मोदी
मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि वो परिवारवाद की बात करते हैं तो कल जमुई में वह दामाद के चुनाव प्रचार में क्यों आए थे? उस वक्त उन्हें परिवारवाद की बात याद क्यों नहीं आई? हमेशा प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि लालू प्रसाद ने नौकरी के बदले जमीन ली तो फिर इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला में क्या हुआ है? इसके बारे में भी तो प्रधानमंत्री को बताना चाहिए. इतना बड़ा घोटाला अभी तक के देश में नहीं हुआ था. उस घोटाले के बारे में प्रधानमंत्री क्यों चुप हो जाते हैं? देश की जनता और बिहार की जनता इस बात को समझ चुकी है.
मीसा भारती चुनावी अभियान में जुटी
बता दें कि मीसा भारती ने आज पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान जगनपुरा सभा स्थल पहुंची. मीसा भारती सड़कों पर लोगों का अभिवादन करते नजर आईं तो वहीं, इस मौके पर काफी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. सभा स्थल पहुंचते ही मीसा भारती के ऊपर फूलों की वर्षा की गई. कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे.
ये भी पढ़ें: Anand Mohan: पप्पू यादव के मुद्दे पर आनंद मोहन ने कन्हैया कुमार का क्यों लिया नाम? निशाने पर रहे लालू यादव