Bihar Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव का मतगणना अभी कई सीटों पर जारी है. वहीं, कई सीटों पर रिजल्ट स्पष्ट हो चुका है. बिहार की 40 सीटों में 8 सीटों पर महागठबंधन ने जीत दर्ज की है तो एक सीट निर्दलीय के खाते में गया है. आठ सीटों में चार सीटों पर आरजेडी ने जीत दर्ज की है, लेकिन आरजेडी की चार सीटों में सबसे खास और महत्वपूर्ण सीट पाटलिपुत्र लोकसभा से लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने जीत दर्ज की है .यहां से मीसा भारती लगभग 62,000 वोटों से जीत दर्ज की है और बीजेपी प्रत्याशी दो बार से लगातार सांसद रहे रामकृपाल यादव को हराया है.
लालू प्रसाद यादव के लिए पाटलिपुत्र सीट प्रतिष्ठा की सीट बन गई थी. लालू प्रसाद यादव की दो बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य चुनाव मैदान में थीं लेकिन रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से चुनाव हार चुकी हैं, लेकिन मीसा भारती के तीसरी बार के प्रयास में पाटलिपुत्र सीट से उन्हें जीत मिली है. 2008 में नए परिसीमन के बाद पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र अस्तित्व में आया था और 2009 से इस सीट पर चुनाव हो रहे हैं. 2009 में आरजेडी से पहली बार आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव यहां चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार मिली थी.
यादव बहुल सीट है पाटलिपुत्र
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट यादव बहुल क्षेत्र माना जाता है. वर्तमान में यहां की 6 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन का कब्जा है. इसके बावजूद 2009 में लालू प्रसाद यादव इस सीट से हार गए थे और जदयू के रंजन प्रसाद यादव ने जीत दर्ज की थी. उस वक्त लालू प्रसाद यादव 23,541 मतों से चुनाव हारे थे, लेकिन 2014 में लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में जेल में थे तो उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती इस क्षेत्र से चुनाव लड़ीं और मोदी लहर में बीजेपी से रामकृपाल यादव चुनाव जीते. रामकृपाल यादव जो कभी लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी हुआ करते थे. रामकृपाल यादव ने 2014 में मीसा भारती को 40,322 मतों से चुनाव हारा दिया था.
हालांकि मीसा भारती हारने के बावजूद 2019 चुनावी मैदान में फिर आईं लेकिन दूसरी बार भी रामकृपाल यादव ने उन्हें 39,321 मतों से चुनाव हार दिया था. मीसा भारती 2024 में तीसरी बार भाग्य आजमा रही थीं और मीसा भारती ने कहा था कि दो बार जनता ने चाचा को मौका दिया है इस बार हमें जनता जरूर मौका देगी और मीसा भारती ने तीसरी बार में इस सीट से सिर्फ अपना जीत दर्ज नहीं कीं बल्कि लालू प्रसाद यादव जो कभी इस सीट को जीतना चाहते थे उनका सपना भी साकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections Result 2024: पूर्णिया में जीत के बाद भावुक हुए पप्पू यादव, समर्थकों से लिपटकर खूब रोए