Bihar Smart Meters: रोहिणी आचार्य ने किसे बताया 'चीटर मीटर'? नीतीश सरकार को खूब सुनाई खरी खोटी
Rohini Acharya News: बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर बवाल मचा हुआ है. आरजेडी इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेर रही है और रोहिणी आचार्य ने इसे "चीटर मीटर" कहकर इसकी खामियां गिनाई हैं.
Bihar Smart Meters: बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर बवाल जारी है. इस मुद्दे को लेकर आरजेडी लगातार नीतीश सरकार को घेर रही है. आरजेडी इसे लगातार चुनावी मुद्दा बना रही है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इसे लेकर नीतीश सरकार को खूब सुनाया है. उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया 'एक्स' पर स्मार्ट मीटर को 'चीटर मीटर' बताया और कहा कि 'नीतीश कुमार जी के व्यावहारिक तौर पर पूर्णतः विफल शराबबंदी के कानून की ही तरह बिहारवासियों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है स्मार्ट मीटर'
रोहिणी आचार्य ने स्मार्ट मीटर को बताया फेल नीति
रोहिणी आचार्य ने लिखा कि 'सिरदर्द है स्मार्ट मीटर (चीटर मीटर). नीतीश कुमार जी के व्यावहारिक तौर पर पूर्णतः विफल शराबबंदी के कानून की ही तरह बिहारवासियों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है स्मार्ट मीटर ( चीटर मीटर ). सर्वर का डाउन होना, उपयोग से ज्यादा बिल आना, बैलेंस रहने के बावजूद अकाउंट में जीरो बैलेंस दिखना-दिखाना, बैलेंस रहने के बावजूद डिस्कनेक्शन, रिचार्ज करने के पश्चात् भी बिजली आपूर्ति कई-कई दिनों तक बहाल नहीं होना, रिचार्ज करने के बावजूद अकाउंट बैलेंस माइनस में रहना ... तमाम ऐसी समस्याएं हैं जिनसे रोज जूझ रही है बिहार की जनता और इन समस्याओं के समाधान के लिए उचित प्रयास व पहल करने की बजाए थोथी दलीलों के माध्यम से स्मार्ट मीटर के फायदा गिनाने में जुटी है जनसरोकारों से पल्ला झाड़ने वाली बयानबहादुरों की सरकार'
नीतीश सरकार के लिए स्मार्ट मीटर बना सिर दर्द
बता दें कि स्मार्ट मीटर का मुद्दा बिहार सरकार के लिए सिर दर्द बना हुआ है. इस मुद्दा को आरजेडी भुनाने में लगी हुई है. आरजेडी लगातार इस इस मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार को घेर रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इसे लेकर काफी आक्रामक हैं और सरकार पर लगातार हमलावर हैं. स्मार्ट मीटर का अब कई स्थानों पर लोग भी विरोध करने लगे हैं. इसकी कई खामियां भी सामने आने लगी हैं. वहीं, उर्जा विभाग के पूर्व प्रधान सचिव संजीव हंस पर इसे लेकर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Bhumi Survey: बेतिया राज की संपत्ति को लेकर नीतीश सरकार की बड़ी तैयारी, विधानसभा में लाएगी बिल!