Rohini Acharya Attacked PM Narendra Modi: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी और सारण सीट से 2024 के लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमाने वाली रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने सुबह-सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला किया है. मंगलवार (13 अगस्त) की सुबह उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए दरभंगा एम्स और पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर ये हमला बोला है.
रोहिणी आचार्य ने लिखा, "दरभंगा में एक और एम्स (AIIMS)? माननीय प्रधानमंत्री जी ने तो अगस्त, 2023 में ही अपने एक भाषण में बताया था कि दरभंगा में एम्स (AIIMS) का निर्माण हो चुका है और वहां मरीजों के इलाज की शुरुआत भी हो चुकी है. ऐसे में पूछता है बिहार कि बकौल माननीय प्रधानमंत्री जी जब दरभंगा में एक एम्स (AIIMS) है ही तो फिर दूसरे के निर्माण के लिए जमीन सौंपे जाने की नौबत क्यों आन पड़ी? क्या तब (अगस्त, 2023 में) गलतबयानी की थी माननीय प्रधानमंत्री जी ने? अगर 'हां' तो क्या की गई गलतबयानी के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी की तरफ से कभी कोई खेद प्रकट किया गया?"
दरभंगा एम्स के साथ ही रोहिणी आचार्य ने पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, "दरभंगा एम्स (AIIMS) की ही तरह पूर्णिया में घरेलू उड़ानों के लिए हवाई अड्डा का निर्माण भी हो ही गया है. यात्रियों की आवाजाही भी जारी है. अब कहीं ऐसा न हो कि वहां भी दूसरे हवाई अड्डा का निर्माण व उद्घाटन हो जाए!"
एम्स के लिए सौंपी गई 150.13 एकड़ जमीन
बता दें कि बिहार सरकार ने सोमवार को दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण के लिए एकमी शोभन बाईपास पर 150.13 एकड़ जमीन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को सौंपी है. बिहार के अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, प्रत्यय अमृत ने भूमि हस्तांतरण में किसी भी बाधा की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि परियोजना के लिए शेष 37.31 एकड़ जमीन अगले हफ्ते ट्रांसफर कर दी जाएगी. इसी को लेकर रोहिणी आचार्य ने तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar CM Nitish Kumar: बिहार में वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, शुरू होंगे ये निर्माण कार्य