पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पदयात्रा कर रहे हैं. हर दिन लोगों से मिलते हैं और बात करते हैं. बीजेपी, आरजेडी, कांग्रेस सबके किए गए कामों की चर्चा करते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि जात-पात को देखकर नेता मत चुनें. गुरुवार (16 नवंबर) को बयान जारी करते हुए प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और लालू यादव (Lalu Yadav) के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधा था. इसको लेकर अब पीके को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने शुक्रवार (17 नवंबर) को जवाब देते हुए खरी खोटी सुनाई है.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रोहिणी आचार्य ने सख्त लहजे में पीके के लिए लिखा, "ये है कौन? इसको कोई पहचानता भी है?" रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पवन वर्मा, सीएम नीतीश कुमार, राहुल गांधी अभिषेक बनर्जी, जगन रेड्डी, स्टालिन का नाम लेते हुए प्रशांत किशोर का राजनीतिक पिता बता दिया.



रोहिणी आचार्य ने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर बीजेपी की दलाली करते हैं इसलिए मीडिया की कृपा दृष्टि बनी रहती है. रोहिणी आचार्य ने एक्स के जरिए ही कहा कि प्रशांत किशोर को कोई भाव न दे, चला है तेजस्वी पर कीचड़ उछालने.


तेजस्वी यादव पर प्रशांत किशोर ने क्या कहा था?


दरअसल, प्रशांत किशोर ने गुरुवार को अपने जारी किए गए बयान पर लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था. कहा था तेजस्वी यादव की क्या पहचान है? वो नौंवी फेल आदमी है. क्रिकेट खेलने गए तो वहां पानी ढोते थे. लालू के लड़के हैं इसलिए सब लोग जानते हैं.


राहुल गांधी पर की गई पीके की टिप्पणी क्या थी?


चुनावी रणनीतिकार ने राहुल गांधी पर भी हमला किया था. कहा था कि राजीव गांधी के लड़के हैं राहुल गांधी इसलिए वह कांग्रेस के बड़े नेता हैं. आपके बाबू जी की पार्टी है तो कोई भी नेता बन जाएगा. बाबूजी की दुकान है तो कोई भी जाकर बैठ जाएगा और मालिक हो जाएगा. इसमें आपकी योग्यता क्या है?


यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2023: कोलकाता में हैं लालू, तेजस्वी, राजश्री, राबड़ी आवास में इस बार भी नहीं दिखेगी छठ की रौनक