NDLS Stampede: लालू यादव ने नई दिल्ली भगदड़ पर जताया दुख, कहा- 'रेल मंत्री लें हादसे की जिम्मेदारी'
New Delhi Railway Station Stampede: आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ को दुखद बताया. इस पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भगवान पीड़ितों को दुख सहने की क्षमता दें.

New Delhi Railway Station Stampede: बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने नई दिल्ली रेल हादसे को लेकर रविवार (16 फरवरी) को केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ रेलवे की बदइंतजामी की वजह से हुआ. इस घटना को लेकर मुझे काफी अफसोस है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस हादसे की जिम्मेदारी लें.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात हुए हादसे को दुखद बताया. उन्होंने इस पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भगवान से पीड़ितों को इस दुख सहने की क्षमता दें. दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ हैं. दिल्ली में हुई भगदड़ पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस्तीफे की मांग की है.
#WATCH नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ | पटना, बिहार: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "बहुत दुखद घटना घटी है...यह रेलवे के कुप्रबंध के कारण इतने लोगों की मृत्यु हुई है। मुझे काफी अफसोस है। रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए..." pic.twitter.com/wloeTHB8mi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2025
लापरवाही की वजह से 18 की गई जान
पिछले कुछ दिनों से प्रयागराज महाकुंभ की वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित राष्ट्रीय राजधानी की सभी स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में होती है. प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की हालात इतनी बदतर है कि जिन यात्रियों के टिकट आरक्षित हैं, वे भी ट्रेन में नहीं चढ़ पाते. भीड़ की वजह से यात्रियों की तबीयत खराब होने की सूचनाएं भी आये दिन मिलती रहती हैं.
शनिवार की रात भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के 12, 13 14 और 15 नंबर प्लेटफॉर्म पर शनिवार की रात भी यात्रियों की वजह से भीड़भाड़ वाला नजारा था. उसी दौरान ट्रेन पर चढ़ते समय भगदड़ मचने से ये हादसा हो गया. इस घटना के बाद से सियासी दलों के नेताओं का कहना है कि रेलवे की लापरवाही की वजह से ये हादसे हुए और 18 लोगों की जान चली गई. 18 मृतकों में से 9 बिहार के रहने वाले हैं
यह भी पढ़ें: ‘बिहार के लोग काम करना बंद कर दें, तो रुक जाएगी देश की धड़कन’, ममता बनर्जी के आरोप पर मनोज झा ने कसा तंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

