पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू परिवार पर ईडी की कार्रवाई को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) महागठबंधन पर लगातार हमलावर है. इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने रविवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और ललन सिंह (Lalan Singh) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का भाग्य अच्छा है कि लालू परिवार फंस रहा है. मार्च महीने में नीतीश की कुर्सी जाने वाली थी. जांच एजेंसियों की कार्रवाई से नीतीश कुमार खुश हैं. कुर्सी कुछ दिन के लिए बच गई. वहीं, लालू परिवार पर कार्रवाई को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह दुखी हैं. वो डिप्टी सीएम बनने का सपना देख रहे थे.


वे लोग सहानुभूति कार्ड खेल रहे हैं- संजय जायसवाल


संजय जायसवाल ने कहा कि 10 हजार करोड़ का घोटाला लालू परिवार ने किया. अब जेल जाने के कगार पर हैं. इसके बाद भी घोटाला कर रहे फिर फल तो भुगतना होगा. डिप्टी सीएम तेजस्वी दिल्ली के वीआईपी इलाके में 150 करोड़ का घर सिर्फ चार लाख में कैसे ले लिए? अपने कुकर्मों की सजा लालू परिवार भुगत रहा. बीजेपी पर आरोप न लगाए. लालू परिवार जनता से माफी मांगे कि अब कोई अपराध नहीं करेंगे लेकिन वे लोग सहानुभूति कार्ड खेल रहे हैं. सीबीआई के समन पर तेजस्वी नहीं गए. गिरफ्तारी पर फैसला जांच एजेंसियों को करना है जिस तरह सबूत मिल रहे वह काफी है.


'बीजेपी अब नीतीश कुमार को साथ नहीं लेगी'


वहीं, जयसवाल से जब पूछा गया कि 2017 में लालू परिवार पर जांच एजेंसियां इसी तरह शिकंजा कस रही थी तो नीतीश कुमार एनडीए में आ गए थे तो क्या अब भी नीतीश के लिए एनडीए का दरवाजा खुला है? इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी भी अब नीतीश कुमार को साथ नहीं लेगी. अमित शाह खुद बोल चुके हैं. नीतीश कुमार कमजोर अप्रासंगिक हो गए हैं. एक आदमी भी उनको वोट नहीं करेगा.


लालू परिवार की बढ़ सकती है मुश्किलें


बता दें कि नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में सीबीआई ने लालू-राबड़ी से पूछताछ की थी. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू-राबड़ी समेत 14 लोगों को समन जारी कर 15 मार्च को पेश होने को कहा है. सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की थी तब कोर्ट से समन जारी किया गया और पेश होने को कहा गया है. रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन लेने के मामले में ईडी भी अब जांच कर रही है. लालू परिवार और उनके करीबियों के यहां ईडी ने शुक्रवार को छापेमारी की थी. ईडी की छापेमारी में यह पाया गया है कि 600 करोड़ का घोटाला हुआ है. तेजस्वी दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनीमें 150 करोड़ का घर चार लाख में लिए. तेजस्वी को सीबीआई ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो नहीं गए. अब दूसरा समन जल्द जारी हो सकता है.


ये भी पढ़ें: Rohini Acharya सिंगापुर से वीडियो कॉलिंग के जरिए लालू का ले रहीं हालचाल, कहा- 'इस उम्र में भी पिता BJP को दिखा रहे तारे'